Advertisement

मियां-बीवी हैं तो इस वीडियो को मत देखिए !

नई दिल्ली. कहा जाता है कि पति-पत्नी में छोटी-मोटी लड़ाई दरअसल एक- दूसरे को समझने और प्रेम बढ़ाने में मदद करती है. लेकिन आपको हम जो  वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आपको हैरानी होगी कि पति-पत्नी आपस में लड़ने के लिए बाकायदा एक रणनीति बनाकर भी लड़ सकते हैं.       वीडियों […]

Advertisement
  • September 12, 2015 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. कहा जाता है कि पति-पत्नी में छोटी-मोटी लड़ाई दरअसल एक- दूसरे को समझने और प्रेम बढ़ाने में मदद करती है. लेकिन आपको हम जो  वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आपको हैरानी होगी कि पति-पत्नी आपस में लड़ने के लिए बाकायदा एक रणनीति बनाकर भी लड़ सकते हैं.
 
 
 
वीडियों में पत्नी अपने पति के जूतों में ड्रिल मशीन से सुराख कर देती है जिससे वह गिर जाता है तो वहीं पति किचन में खाना बनाती हुई पति के सामने तेल की जगह पेट्रोल रख देता है जिससे किचन में ही आग लग जाती है. हालांकि यह सब इस अंदाज से हो रहा है कि दोनों को ही कोई फीजिकल नुकसान नहीं होता है. वीडियो के आखिर में पति-पत्नी हंसते हुए गाड़ी में बैठकर चले जाते हैं.
 

देखिए यह मजेदार वीडियो-

 

 

 

 

Belə bir sevgi 🙂

Posted by Axsam.Az on Tuesday, September 8, 2015

 

Tags

Advertisement