Advertisement

चीन में पालतू कुत्ता निकली लोमड़ी

बीजिंग. चीन के ग्वांगदोंग प्रांत में एक दंपति उस वक्त हैरत में पड़ गए, जब कुत्ता समझकर उनके द्वारा पाला गया जानवर वास्तव में लोमड़ी निकला.

Advertisement
  • September 9, 2015 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बीजिंग. चीन के ग्वांगदोंग प्रांत में एक दंपति उस वक्त हैरत में पड़ गए, जब कुत्ता समझकर उनके द्वारा पाला गया जानवर वास्तव में लोमड़ी निकला.’चाइना डॉट ओरआरजी’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक आदमी ने पिछले सप्ताह बारिश के दौरान अपने घर के बाहर एक जानवर को बैठे देखा था.
 
उन्हें लगा कि वह कुत्ता है तो वह उसे पालने लगे. एक दिन उनकी पत्नी को जानवर को नहाने के दौरान कुछ अजीब लगा. जानवर की पूंछ असामान्य रूप से रोयेंदार थी. उसके पास खतरनाक दिखने वाले दांत थे और शरीर से अजीब सी बू आ रही थी, जो धोने के बाद भी दूर नहीं हुई. जांच करने पर अधिकारियों ने पाया कि वह जानवर एक ऑर्कटिक लोमड़ी थी, जिसे किसी ने पालने का प्रयास किया था, लेकिन वह भागकर आदमी को मिली.
 
IANS

Tags

Advertisement