Advertisement

अभी तक खाने में निकलता था, अब कान में घुसता है ‘काक्रोच’

भारतीय रेल में आय दिन खराब खाने की शिकायत मिलती रहती हैं, लेकिन इस बार जो हुआ वो सारी शिकायतों पर भारी पड़ने वाला था.

Advertisement
  • September 6, 2015 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुगलसराय. भारतीय रेल में आय दिन खराब खाने की शिकायत मिलती रहती हैं, लेकिन इस बार जो हुआ वो सारी शिकायतों पर भारी पड़ने वाला था. दरअसल राजधानी एक्सप्रेस में सफ़र कर रही महिला यात्री के कान में काक्रोच घुसने से भारतीय रेल की पोल खोल दी है. महिला के कान में काक्रोच घुसने से डिब्बे में बैठे सहयात्रियों में अफरा-तफऱी मच गई.काक्रोच निकालने का प्रयास करने वाले सहयात्रियों को कामयाबी नहीं मिली तो मुगलसराय स्टेशन पर डाक्टर को बुलाया गया. रेलवे के डॉक्टरों ने काक्रोच को बाहर निकाला. इस घटना के बाद सवाल उठता है कि जब यह हाल राजधानी एक्सप्रेस का है तो बाकि ट्रेनों की हालत का केवल अंदाजा ही लगाया जा सकता है.

Tags

Advertisement