Advertisement

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मिला विलुप्त प्रजाति का कैट बीयर

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के गांव पोंड़ी में बंटुरग (कैट बीयर) नामक विलुप्त प्रजाति का जानवर मिला है. इसकी जानकारी नजदीक के वन विभाग ने दी. हड़ताल में होने की वजह से कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा. इस बीच उसे दूध व पानी दिया गया. सबसे पहले गांव निवासी शिवरतन प्रजापति ने […]

Advertisement
  • April 2, 2015 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के गांव पोंड़ी में बंटुरग (कैट बीयर) नामक विलुप्त प्रजाति का जानवर मिला है. इसकी जानकारी नजदीक के वन विभाग ने दी. हड़ताल में होने की वजह से कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा. इस बीच उसे दूध व पानी दिया गया. सबसे पहले गांव निवासी शिवरतन प्रजापति ने इसे देखा जिसका पता चलते ही बंटुरग खुद-ब-खुद एक कमरे में जा घुसा. पहले तो घबराए शिवरतन ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद पूरे गांव में अजीबोगरीब जानवर के मिलने की खबर फैल गई.

जानकारों के अनुसार बंटुरग मध्य एशिया एवं श्रीलंका में पाया जाता है. छत्तीसगढ़ के कोरबा, धमतरी व जशपुर इलाके में भी कई बार इस जानवर के देखे जाने की खबरें आती रही है. यह मुख्य रूप से फल खाता है. इसके अलावा छोटे चूहे इसके प्रिय शिकार होते हैं. छत्तीसगढ़ में इसके पहले भी पोंड़ी में वर्षो पुराना एक कछुआ मिला था, जिसे बिलासुपर के कानन पेंडारी में भेजा गया था, बाद में वहां उसकी मौत हो गई.

IANS

Tags

Advertisement