Advertisement

अफगानिस्तान ने 100मीटर तिरंगा थामकर कहा, थैंक्यू इंडिया

  नई दिल्ली. अफगानिस्तानी नागरिकों ने भारत का शुक्रिया अदा करने के लिए 100 मीटर झंडा लेकर भारतीय दूतावास पहुंचे. दरअसल, भारत का अफगानिस्तान में सलमा बांध के पुनर्निर्माण का काम पूरा होने वाला है.   ‘द लॉजिकल इंडियन’ की खबर के अनुसार इस परियोजना के पूरे होने का मतलब है अफगानिस्‍तान में पानी की […]

Advertisement
  • August 14, 2015 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
 
नई दिल्ली. अफगानिस्तानी नागरिकों ने भारत का शुक्रिया अदा करने के लिए 100 मीटर झंडा लेकर भारतीय दूतावास पहुंचे. दरअसल, भारत का अफगानिस्तान में सलमा बांध के पुनर्निर्माण का काम पूरा होने वाला है.
 
‘द लॉजिकल इंडियन’ की खबर के अनुसार इस परियोजना के पूरे होने का मतलब है अफगानिस्‍तान में पानी की कमी का संकट दूर होना. इस वजह से हेरात प्रांत के नागरिकों के चेहरे पर खुशी की चमक देखी जा सकती है. इसी लिए हजारों अफगानी नागरिक भारतीय वाणिज्य दूतावास पर 100 मीटर लंबा तिरंगा हाथों में थामकर उन भारतीय अधिकारियों को शुक्रिया अदा करने पहुंचे जो इस निर्माण कार्य में अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे.
 
भारत ने इस परियोजना पर 300 मिलियन डॉलर की रकम खर्च की है. इस बांध के पूरा होने के बाद जहां 42 मेगावॉट की बिजली का उत्‍पादन हो सकेगा वहीं करीब 80,000 हेक्‍टेयर तक फैली खेती की जमीन पर सिचाईं भी की जा सकेगी.

Tags

Advertisement