Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video : एक अनाथ बच्ची को मिला सपनों का आशियाना, जब परिवार ने लिया गोद तो नहीं रहा खुशी का ठिकाना

Video : एक अनाथ बच्ची को मिला सपनों का आशियाना, जब परिवार ने लिया गोद तो नहीं रहा खुशी का ठिकाना

दुनिया में बहुत से ऐसे बच्चे होते हैं जो बेसहारा होते हैं और उन्हें भी एक ऐसे मौके का इंतजार रहता है जब उन्हें कोई अपना ले. अनाथ बच्चों के दिल में हमेशा एक ही बात घूमती है कि काश कोई तो ऐसा आए जो उन्हें भी गोद ले और जब उनके सामने ऐसा मौका आता है तो क्या होता है इस बात का अंदाजा आप हमारी खबर के माध्यम और इस वीडियो के जरिए लगा सकते हैं.

Advertisement
  • October 13, 2017 5:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वॉशिंगटन : दुनिया में बहुत से ऐसे बच्चे होते हैं जो बेसहारा होते हैं और उन्हें भी एक ऐसे मौके का इंतजार रहता है जब उन्हें कोई अपना ले. अनाथ बच्चों के दिल में हमेशा एक ही बात घूमती है कि काश कोई तो ऐसा आए जो उन्हें भी गोद ले और जब उनके सामने ऐसा मौका आता है तो क्या होता है इस बात का अंदाजा आप हमारी खबर के माध्यम और इस वीडियो के जरिए लगा सकते हैं. इस वीडियो को देख आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी इस कारण अगर आप भी इस वीडियो को देखें तो अपने साथ टिशू पेपर को रखकर बैठें. इस वीडियो में देखें कि जब इस बच्ची की टीचर उसे बताती है कि उसे भी किसी परिवार ने गोद ले लिया है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता और वह अपने टीचर से लिपट जाती है. 
 
इस वीडियो को जैकी Alexander ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. Alexander अमेरिका में स्कूल में टीचर के पोस्ट पर कार्यरत है. 11 वर्षीय इस बच्ची का नाम Tannah Butterfield है. Tannah को ये बात उसे टीचर Alexander ने ही बताई थी. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे Tannah अलेक्जेंडर की गोद में कूदती है और दोनों ही उत्साहित नजर आ रहे हैं. अलेक्जेंडर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि Tannah  को हमेशा के लिए एक परिवार मिल गया जो उसका पालन-पोषण करेगा, कई असफलताओं के बाद, अंतत : माता-पिता का सपना सच हो गया. 
 
Tannah के माता-पिता ने स्कूल टीचर अलेक्जेंडर से इस बात का अनुरोध किया कि वह उनकी बेटी के साथ इस खबर को साझा करे.
इस वीडियो को 3 अक्टूबर को शेयर किया गया था लेकिन इस वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं आई हैं. अलेक्जेंडर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि 12 वर्षों में मेरी नौकरी के दौरान ये अब तक का मेरा सर्वश्रेष्ठ क्षण है, इस क्लिप को देखें और पोस्ट को पढ़ें : 
 
वीडियो
 

*I give permission to all media outlets to use this video and post with credit to: Jackie Alexander (and American Heritage of South Jordan) Thank you* Some Mondays are better than others. I share this with permission from the parent of this student. This is pure testament that in a world full of turmoil and strife, there is still light and joy to be found in little everyday moments. A dear family I know has been fighting for as long as I can remember to adopt 3 of their foster children that attend our school. It's been hard to watch them fight this emotional battle. My love has grown for this family and I have learned so much from them as they have tried to remain positive despite many set backs. Today my phone rang at my desk and it was my friend Jen telling me things FINALLY had come to an end and the courts were going to let them ADOPT the children!! She asked me if I would be sure to tell her sweet girl when she came to my desk for her daily visit. She knew she would want to know right away because she had been so worried. I don't think even I could understand myself what that moment would feel like. Our security cameras caught the moment perfectly. I cry as I type this. In 12 years at this job, this is by far my best moment ever!! To tell a little girl that she gets her family forever takes the cake. I can't even describe that hug…and thank heavens her mom doesn't mind that I kissed her a million times, and a million more after the film cuts off. A moment needed after waking up to another morning of devastating news on t.v….but a sweet reminder today that life can be and still is beautiful in spite of it all. ♥️#americanheritageofsouthjordan

A post shared by Jackie Alexander (@jackiealex) on

Tags

Advertisement