Video: रवीना वाला ‘टिप-टिप बरसा पानी’ भूल जाओ क्योंकि ये नया वाला आग लगा रहा है आग
Video: रवीना वाला ‘टिप-टिप बरसा पानी’ भूल जाओ क्योंकि ये नया वाला आग लगा रहा है आग
रवीना टंडन वाला 'टिप-टिप बरसा पानी' हॉट गाना याद है न? हां, वही जिसने बॉलीवुड में न सिर्फ धूम मचा दी थी, बल्कि इस गाने ने आग लगा दी थी. 1994 में बनी फिल्म मोहरा के इस गाने में रवीना का डांस जब भी दिखता है लोगों के पैर खुद ब खुद थिकने लगते हैं.
October 1, 2017 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. रवीना टंडन वाला ‘टिप-टिप बरसा पानी’ हॉट गाना याद है न? हां, वही जिसने बॉलीवुड में न सिर्फ धूम मचा दी थी, बल्कि इस गाने ने पानी में आग लगा दी थी. 1994 में बनी फिल्म ‘मोहरा’ के इस गाने में रवीना का डांस जब भी दिखता है लोगों के पैर खुद ब खुद थिकने लगते हैं. ये इस गाने की खासियत ही है कि लोग आज भी जब इस गाने को सुनते हैं तो झूमने को मजबूर हो जाते हैं. इस गाने पर अब तक कई गर इस बार सारे डांस वीडियो आ चुके हैं, मगर टिप टिप बरसा गाने पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो जबर है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर ग्रुप डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन लड़कियां हॉट कपड़े पहनी टिप-टिप बरसा पानी गाने पर पानी में आग लगा रही हैं. इनका डांस इतना जबर्दस्त है कि इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
जब आप इस नये वीडियो को देखेंगे तो आपको रवीना टंडन की पुरानी याद फिर से आने लगेगी. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही तीनों लड़कियां मुंबई के जैज क्रू की सदस्य हैं. इनका डांस इतना मस्त है कि लोग इसे देखे बिना नहीं रह पा रहे हैं. इस गाने को The BOM Squad थीम पर फिल्माया गया है. 2 मिनट 2 सेकेंड के वीडियो को 28 सितंबर को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसे अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. ये डांस इतना धांसू है कि सच कहूं तो आप इसे देखे बिना रह ही नहीं पाएंगे.