Advertisement

राधे मां का एड्स जागरूकता वाला ये वीडियो आपने देखा कि नहीं !

विवादों से घिरी राधे मां के नाम पर चल रहा एक चैरिटेबल ट्रस्ट वीडियो साइट यू-ट्यूब पर एक चैनल चलाता है और इस चैनल पर ट्रस्ट ने एड्स जागरूकता के लिए करीब 3 मिनट की एक छोटी सी फिल्म डाल रखी है.

Advertisement
  • August 11, 2015 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. विवादों से घिरी राधे मां के नाम पर चल रहा एक चैरिटेबल ट्रस्ट वीडियो साइट यू-ट्यूब पर एक चैनल चलाता है और इस चैनल पर ट्रस्ट ने एड्स जागरूकता के लिए करीब 3 मिनट की एक छोटी सी फिल्म डाल रखी है.

ममतामयी श्री राधे गुरु मां चैरिटेबल ट्रस्ट यू-ट्यूब पर श्री राधे मां नाम से एक चैनल चलाता है. इस चैनल पर राधे से मां से जुड़े कई तरह के वीडियो हैं. इसमें एक वीडियो एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी डाला गया है.

इस वीडियो में एक युवक और एक युवती का यूं ही चलते-फिरते संयोग से मिलना और फिर बंद कमरे में जाना फिल्माया गया है. संबंध बनाने के बाद युवक को बाथरूम में एक संदेश दिखता है कि एड्स की दुनिया में उसका स्वागत है.

 

 

Tags

Advertisement