Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सब्जी का वजन, साइज, रंग तक बताकर पति को थमाई गई वायरल शॉपिंग लिस्ट इनकी थी

सब्जी का वजन, साइज, रंग तक बताकर पति को थमाई गई वायरल शॉपिंग लिस्ट इनकी थी

डिजिटल दुनिया के इस दौर में हर व्यक्ति कही न कही से सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक फोटो वायरल हो रहा है, इसमें पुणे के रहने वाले एक शख्स ने शॉपिंग लिस्ट पोस्ट किया है.

Advertisement
  • September 29, 2017 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पुणे: डिजिटल दुनिया के इस दौर में हर व्यक्ति कही न कही से सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक फोटो वायरल हो रहा है, इसमें पुणे के रहने वाले एक शख्स ने शॉपिंग लिस्ट पोस्ट किया है.
 
पुणे के रहने वाले एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले अपनी लिंकडिन अकाउंट पर अपनी हाथ से लिखा हुआ शॉपिंग लिस्ट पोस्ट किया. अब आप सोचेंगे कि शॉपिंग लिस्ट में ऐसा क्या खास है तो आपको बता दें कि अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस सब्जी की लिस्ट में ऐसा क्या था ?
 
आपको बता दें कि गौरव की पत्नी इरा यह जानती हैं कि उनके पति ग्रॉसरी शॉपिंग में बिल्कुल भी परफेक्ट नहीं हैं इस बात को इरा ने ध्यान में रखकर लिस्ट में सब्जियों के नाम के साथ, उसकी मात्रा, सब्जी का आकार और प्रत्येक सब्जी के दो-तीन पैरामीटर भी लिखे थे. इतना ही नहीं इरा ने सब्जी के नाम के आगे उसका चित्र बनाकर अपने पति की ग्रॉसरी शॉपिंग को आसान बनाने में बहुत हद तक मदद की.
 
 
 
इस फोटो को अभी तक 10 लाख से ज्यादा री-ट्वीट्स और 30 हजार से ज्यादा शेयर हो चुके हैं. गौरव के सोशल मीडिया पर इस लिस्ट को शेयर करने के थोड़ी देर बाद ही पोस्ट वायरल हो गई. बीते रविवार को रेडिट इंडिया (Reddit India) के पोस्ट ट्रेडिंग लिस्ट में यह टॉप पर थी. 
 
 
इसी के साथ ट्विटर पर इसे 10 लाख से ज्यादा बार री-ट्वीट और फेसबुक पर तीस हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. पुणे के बालेवाड़ी में गौरव बताते हैं कि जब मैं हॉस्टल में रहता था तब भी सब्जियों और दूसरे सामानों की इतनी शॉपिंग नहीं कर पाता था और अक्सर मोल भाव किए बिना ज्यादा दाम में सब्जी खरीद लाता था. गौरव पुणे में एक एजुकेशन टेक्नॉलजी कंपनी में पार्टनर प्रमोटर के रूप में कार्यरत हैं. 
 
 
पांच-छह महीनों से ऐसे ही तैयार कर रहीं लिस्ट
गौरव ने बताया कि पिछले पांच से छह महीनों से इरा इसी तरह सब्जियों की लिस्ट बनाकर देती रही हैं. हालांकि गौरव ने ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर का ध्यान इस ओर दिलाने के लिए लिंक्डइन में लिस्ट अपलोड की थी.
 
गौरव ने बताया कि कई लोगों ने उनसे ऑनलाइन ये बात पूछी कि क्या अब वह अपनी पत्नी द्वारा तैयार शॉपिंग के मापदंड को पूरा कर पा रहे हैं या नहीं. वहीं इरा कहती हैं कि अच्छी बात ये रही पोस्ट पर हमें निगेटिव कमेंट नहीं मिले और हमें ट्रोल नहीं किया गया.
 

Tags

Advertisement