रांची: नगर निगम का खुले में शौच करने वालों के खिलाफ ‘हल्ला बोल, लुंगी खोल’ अभियान

रांची. खुले में शौच करने वालों को सबक सिखाने के लिए रांची नगर निगम ने एक अनोखा अभियान चलाया है. स्वच्छता की अलख जगाने और शौच मुक्त नगर निगम बनाने के उद्देश्य से रांची नगर निगम ने खुले में शौच करने वालों के खिलाफ हल्ला बोल लुंगी खोल अभियान का शंखनाद कर दिया है.
इस अभियान के तहत रांची नगर निगम ने इनफोर्समेंट टीम का गठन किया है, जो खुले में शौच करने वालों को सबक सिखाने के लिए तड़के सुबह उन जगहों पर धावा बोलती है जहां लोग हर दिन खुले में शौच के लिए जाते हैं. हैरान करने वाली बात है कि ये टीम ऐसा करने वालों की लुंगी खोल लेती है.
बताया जा रहा है कि रांची के हरमू में खुले में शौच करने वालों के लिए ये अभियान महंगा पड़ रहा है. नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम लगातार सख्ती दिखाते हुए खुले शौच कर रहे लोगों को पकड़ा और उनकी लुंगी उतरवा ली. इतना ही नहीं, ये टीम लुंगी भी जब्त कर ले रही है.
खुले में शौच करने वाले लोग इस टीम के सामने लाख मिन्नतें करते हैं, मगर ये टीम तब तक नहीं सुनती, जब तक वे खुले में शौच न करने की शपथ नहीं ले लेते. ये टीम खुले में शौच करने वालों को सौ रुपये जुर्माना लेने के बाद उन लोगों की लुंगी वापस कर दी, जिन्होंने खुले में शौच किया था.
बताया जा रहा है कि इससे पहले नगर निगम ने पहले ही लोगों को खुले में शौच न करने की हिदायत दे दी थी, मगर लोगों ने नगर निगम की बात एक न सुनी. यही वजह है कि नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए ऐसा अभियान चलाया, जिसकी वजह से खुले में शौच करने वालों की शामत आ गई है.
सूत्रों की मानें तो इन्फोर्समेंट टीम के इस अनोखे अभियान के बदौलत खुले में शौच करने वालों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. मगर अभी भी कुछ लोग टीम की नजर से बच कर ऐसा करने में कामयाब हो जा रहे हैं.
admin

Recent Posts

घर में करें मौज, मकर संक्रांति पर रहेगी लगातार 5 दिनों की छुट्टियां, देखें अपने-अपने राज्यों की हॉलिडे लिस्ट

दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…

2 minutes ago

भूल जाओ खालिस्तान हिंदू बनेगा कनाडा का प्रधानमंत्री, कौन हैं भारतवंशी चंद्र आर्य जिसने ठोकी पीएम पद पर दावेदारी?

लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…

9 minutes ago

शैतानी हवाएं! अमेरिका के जंगलों में कैसे लगी आग, जानें क्या है ‘सेंट एना’?

पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…

22 minutes ago

लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग से जान बचाकर लौटी नोरा फतेही, कहा-ऐसा खौफनाक नजारा पहले नहीं देखा

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…

40 minutes ago