रांची: नगर निगम का खुले में शौच करने वालों के खिलाफ ‘हल्ला बोल, लुंगी खोल’ अभियान

खुले में शौच करने वालों को सबक सिखाने के लिए रांची नगर निगम ने एक अनोखा अभियान चलाया है. स्वच्छता की अलख जगाने और शौच मुक्त नगर निगम बनाने के उद्देश्य से रांची नगर निगम ने खुले में शौच करने वालों के खिलाफ हल्ला बोल लुंगी खोल अभियान का शंखनाद कर दिया है.

Advertisement
रांची: नगर निगम का खुले में शौच करने वालों के खिलाफ ‘हल्ला बोल, लुंगी खोल’ अभियान

Admin

  • September 25, 2017 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रांची. खुले में शौच करने वालों को सबक सिखाने के लिए रांची नगर निगम ने एक अनोखा अभियान चलाया है. स्वच्छता की अलख जगाने और शौच मुक्त नगर निगम बनाने के उद्देश्य से रांची नगर निगम ने खुले में शौच करने वालों के खिलाफ हल्ला बोल लुंगी खोल अभियान का शंखनाद कर दिया है. 
 
इस अभियान के तहत रांची नगर निगम ने इनफोर्समेंट टीम का गठन किया है, जो खुले में शौच करने वालों को सबक सिखाने के लिए तड़के सुबह उन जगहों पर धावा बोलती है जहां लोग हर दिन खुले में शौच के लिए जाते हैं. हैरान करने वाली बात है कि ये टीम ऐसा करने वालों की लुंगी खोल लेती है. 
 
बताया जा रहा है कि रांची के हरमू में खुले में शौच करने वालों के लिए ये अभियान महंगा पड़ रहा है. नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम लगातार सख्ती दिखाते हुए खुले शौच कर रहे लोगों को पकड़ा और उनकी लुंगी उतरवा ली. इतना ही नहीं, ये टीम लुंगी भी जब्त कर ले रही है. 
 
 
खुले में शौच करने वाले लोग इस टीम के सामने लाख मिन्नतें करते हैं, मगर ये टीम तब तक नहीं सुनती, जब तक वे खुले में शौच न करने की शपथ नहीं ले लेते. ये टीम खुले में शौच करने वालों को सौ रुपये जुर्माना लेने के बाद उन लोगों की लुंगी वापस कर दी, जिन्होंने खुले में शौच किया था. 
 
बताया जा रहा है कि इससे पहले नगर निगम ने पहले ही लोगों को खुले में शौच न करने की हिदायत दे दी थी, मगर लोगों ने नगर निगम की बात एक न सुनी. यही वजह है कि नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए ऐसा अभियान चलाया, जिसकी वजह से खुले में शौच करने वालों की शामत आ गई है. 
 
सूत्रों की मानें तो इन्फोर्समेंट टीम के इस अनोखे अभियान के बदौलत खुले में शौच करने वालों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. मगर अभी भी कुछ लोग टीम की नजर से बच कर ऐसा करने में कामयाब हो जा रहे हैं. 
 

Tags

Advertisement