Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सिंदूर से सुहाग तो सुरक्षित रहेगा मगर इससे आपके बच्चे को नुकसान होगा- शोध

सिंदूर से सुहाग तो सुरक्षित रहेगा मगर इससे आपके बच्चे को नुकसान होगा- शोध

क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे कि मां का सिंदूर बच्चों के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है. क्या आप ये मानेंगे कि मां का सिंदूर बच्चों के आईक्यू को कम कर सकता है? मगर एक शोध में ये बात सामने आई है कि अगर कोई मां लेडयुक्त सिंदूर लगाती हां तो इससे उनके बच्चों के मानसिक विकास में बाधा आती हैं.

Advertisement
  • September 20, 2017 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क. क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे कि मां का सिंदूर बच्चों के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है. क्या आप ये मानेंगे कि मां का सिंदूर बच्चों के आईक्यू को कम कर सकता है? मगर एक शोध में ये बात सामने आई है कि अगर कोई मां लेडयुक्त सिंदूर लगाती हां तो इससे उनके बच्चों के मानसिक विकास में बाधा आती हैं. 
 
दरअसल, अमेरिका के रटगर्स यूनिवर्सिटी के शोध में ये बात सामने आई है कि सिंदूर में लेड (शीशा) की मात्रा बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है. शोध में अमेरिका से लिए गए 83 और भारत के 78 फीसद प्रति ग्राम सिंदूर के नमूने में एक माइक्रोग्राम लेड पाया गया है. 
 
इसके अलावा, न्यूजर्सी के 19 फीसदी और भारत के 43 फीसद नमूनों में लेड की मात्रा 20 माइक्रोग्राम से भी ज्यादा मिली है. यह अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के मानक से कहीं ज्यादा है. 
 
 
शोधकर्ता प्रोफेसर डेरेक शेंडल ने के मुताबिक, सिंदूर में इतनी अधिक लेड की मात्रा खतरनाक है. इसलिए उन्हहोंने अमेरिका के बाजार में लेडयुक्त सिंदूर नहीं बेचे जाने की वकालत की है. 
 
गौरतलब है कि भारत और नाइजीरिया में इस्तेमाल किए जाने वाले काजल और आंखों से जुड़े अन्य उत्पादों में सीसे की मात्रा ज्यादा होने को लेकर अमेरिका उन्हें पहले ही प्रतिबंधित कर चुका है. 

Tags

Advertisement