नई दिल्ली: अभी तक आप कितने रुपए कीमत के बोतल के पानी खरीदे होंगे, यही न, 20, 40 या फिर 60 या उससे अधिक 100 रुपए बोतल. लेकिन मैं आपको 65 लाख रुपए बोतल के पानी के बारे में बताउ तो थोड़ा आश्चर्य लगेगा. लेकिन ये सच है. इस बोतल के एक-एक बूंद पानी की कीमत हजारों है. बेवर्ली हिल्स नाम की विदेशी कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही इस लग्जरी वाटर की सीरीज उतारने की तैयारी में है. जिसके एक बोतल पानी की कीमत 65 लाख रुपए है.
कंपनी ने इसे Beverly Hills 9OH2O नाम दिया है. भारत में ऐसी कुछ हस्तियां हैं जो इस पानी को खरीद सकती हैं, जैसे बड़े बिजनेसमैन इस पानी का स्वाद चख सकते हैं. अब हम आपको बताएंगे कि आखिर एक बोतल पानी की कीमत इतनी ज्यादा कैसे है? दरअसल इसके बॉटल को फेमस ज्वेलर्स से डिजाइन कराया गया है. हर बोतल का कैप व्हाइट गोल्ड से बना हुआ और उसके उपर 600 जी / वी.एस. के सफेद हीरे और 250 से अधिक काले हीरे जड़े हुए हैं, जो कि 14 कैरेट है. पानी का हर बॉटल कस्टम सिक्योर प्रजेंटेशन केस के साथ है. इस डायमंड एडिशन के बोतल के पानी को खरीदने पर कंपनी उस व्यक्ति को एक साल तक की लाइफ स्टाइल कलेक्शन की आपूर्ति भी देगी. कंपनी के को फाउंडर और प्रेसिडेंट Jon Gluck के अनुसार बोतल का पानी प्राचीन दक्षिणी कैलिफोर्निया के 5000 फीट की उंचाई वाले पहाड़ों में से तैयार किया गया है.
जिसका टेस्ट शिल्की और स्मूथ होने के साथ-साथ कुरकुरा भी है. पानी स्वच्छ खनिजों के साथ प्राकृतिक रूप से क्षारीय और इलेक्ट्रोलाइट युक्त है. कंपनी का कहना है जो व्यक्ति 65 लाख रुपए बोतल का पानी नहीं खरीद सकता उसके लिए 100-800 रुपए लीटर तक के पानी भी उपलब्ध हैं. कंपनी अपने इस लग्जरी वाटर एडिशन को भारत में अगले साल लॉन्च करने की तैयारी में है.
पानी का बोतल कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है
कुछ ऐसा है बोतल का कैप जो व्हाइट गोल्ड से बना और इस पर काले हीरे जड़े हैं
View Comments
Unbelievable
Amazing