Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • व्यंग्य: जानिए चाय पर चर्चा में PM मोदी और शिंजो आबे के बीच के ‘जे फैक्टर’ का सीक्रेट

व्यंग्य: जानिए चाय पर चर्चा में PM मोदी और शिंजो आबे के बीच के ‘जे फैक्टर’ का सीक्रेट

जश्न निपट गया, रोड शो, बुलेट शो, जाली मस्जिद शो सब निपट गया तो जापान वापस जाने से पहले जापान के पीएम शिंजो आबे, पीएम मोदीजी के साथ चाय पर चर्चा करने बैठे. शिंजो ने पीएम मोदी को बताया-देखिए, जैसा आपने बोला था, मैंने वैसे ही जापान का JA और इंडिया का I मिलाकर JAI बोल दिया था

Advertisement
  • September 15, 2017 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: जश्न निपट गया, रोड शो, बुलेट शो, जाली मस्जिद शो सब निपट गया तो जापान वापस जाने से पहले जापान के पीएम शिंजो आबे, पीएम मोदीजी के साथ चाय पर चर्चा करने बैठे.  शिंजो ने पीएम मोदी को बताया-देखिए, जैसा आपने बोला था, मैंने वैसे ही जापान का JA और इंडिया का I मिलाकर JAI  बोल दिया था. मोदी जी बड़े खुश थे, बोले- बहुत अच्छा किया, सभी चैनल्स ने हैडलाइन ले ली हैं. शिंजो थोड़े कन्फ्यूज्ड भी थे- पर आपने ये सोचा तो आपने अपनी स्पीच में ये क्यों नहीं बोला. मोदी-अरे मैं तो पहले ही कितनी बार बोल चुका हूं, इंडिया फर्स्ट, JAI में तो इंडिया सेकंड है, मैं बोलता तो वो सब आपिए और खांग्रेसी मेरी जान खा जाते, वैसे मैंने तो अपने लिए दूसरा ही सोचा था. शिंजोजी ने पूछा क्या?
 
तो मोदी जी बोले-भारत से BHA और जापान से JAPA, हो जाता मेरी पार्टी का नाम-भाजपा… लेकिन बाद में याद आया मैं तो देश का पीएम हूं.. भाजपा के प्रेसीडेंट तो अमित भाई हैं, सो उनकी जापान यात्रा के लिए छोड़ दिया. शिंजो जी मोदी से टोटली इम्प्रेस्ड थे, थोड़े और हो गए जब मोदीजी ने बताया कि उन्होंने कैसे जापान के ‘J फैक्टर’  को उनके इस इस पूरे दौरे में शामिल किया था. मोदीजी से ही सुनिए-शिंजो जी आपने गौर किया कि आपको गुजरात में क्यों बुलाया गया, ये जे फैक्टर की वजह से है. क्योंकि गु’ज’रात की स्पेलिंग में  JA आता है. यूं आता तो जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भी है लेकिन गु’ज’रात मेरी जन्मभूमि भी है और जम्मू-कश्मीर व पंजाब में चुनाव हो चुके हैं.
 
क्या आपने गौर किया कि मैंने आपको ‘जै’कैट पहनाया वो भी ‘ज’वाहर कट, इतना ही नहीं मैने आपका ‘ज’लपान खुद तय किया कि उसमें खाली ढोकला, खांडवी या थेपला ही ना हो ‘ज’लेबी भी हो. आपने ये तो ध्यान ही नहीं दिया होगा कि मैंने आपको घुमाने के लिए ‘जा’ली मस्जिद ही क्यों चुनी, ये ‘जे’ फैक्टर की वजह से ही. आपने सोचा कभी आपसे पहले अहमदाबाद बस एक ही वर्ल्ड लीडर मैं लेकर आया, चीन का प्रीमयर ‘जि’नपिंग और सोचिए मैंने आपसे लोन का इंटरेस्ट ऐसे क्यों रखने को कहा कि वो एक परसेंट से कम हो क्योंकि एक से कम बस ‘जी’रो ही होता है, आपने 0.1 पर दे दिया. मैं तो बुलेट का नाम भी जुलेट ही रखने की सोच रहा था, लेकिन फिर सोचा अभी पांच साल हैं, जापान, जनता या जन्मभूमि एक्सप्रेस कुछ भी रख देंगे. काफी इम्प्रेस्ड दिख रहे जापानी पीएम शिंजोजी ने चाय पर चर्चा खत्म करते करते हाथ मिलाकर बस एक लाइन बोली-मोदीजी आप ‘जु’मलेबाजी अच्छी कर लेते हो….!
 
 
(डिस्क्लेमर: इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं)

Tags

Advertisement