Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: मजाक-मजाक में मेल एंकर ने फीमेल एंकर के साथ कर दी शर्मनाक हरकत, वो भी लाइव

Video: मजाक-मजाक में मेल एंकर ने फीमेल एंकर के साथ कर दी शर्मनाक हरकत, वो भी लाइव

मजाक एक सीमा तक अच्छी लगती है, मगर मजाक जब हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो वो एक अलग तरह के घटना को अंजाम दे देता है. स्पेन में एक टीवी शो में एंकर ने जिस तरह का घिनौना काम किया है, उसकी वजह से सब जगह उसकी आलोचना हो रही है.

Advertisement
  • September 13, 2017 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बार्सिलोना. मजाक एक सीमा तक अच्छी लगती है, मगर मजाक जब हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो वो एक अलग तरह के घटना को अंजाम दे देता है. स्पेन में एक टीवी शो में एंकर ने जिस तरह का घिनौना काम किया है, उसकी वजह से सब जगह उसकी आलोचना हो रही है. बताया जा रहा है कि स्पेन के ‘आफ्टरनून हेयर ऐंड नाउ’ टीवी शो के दौरान एक मेल एंकर ने अपनी को-होस्ट महिला के साथ ऑन स्क्रीन शर्मनाक हरकत की है. मेल एंकर ने अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देते हुए को-होस्ट महिला के कपड़े को कैंची से तार-तार कर दिया. 
 
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मेल एंकर महिला के कपड़े को जबर्दस्ती कैंची से काटता है. महिला छोटे कपड़े पहनी हुई होती है. महिला बार-बार मना करती है, मगर ये एंकर उसकी बात जरा भी नहीं सुनता और सबके सामने लाइव टेलिकास्ट के दौरान उसे शर्मसार कर देता है.  इस घटना के बाद से एंकर जुआन मेडियो को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. लोग इस एंकर की जमकर आलोचना कर रहे हैं. कुछ तो इसे नौकरी से निकाले जाने की भी मांग कर रहे हैं. 
लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इस शर्मनाक घटना से को-प्रेजेंटर इवा रुज को जरा भी आपत्ति नहीं है. खुद महिला एंकर रुज का कहना है कि उन्हें इस हरकत से कोई दिक्कत नहीं. इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कहा है कि ये सब वो पहले से जानती थीं और उन्होंने लोगों से कहा है कि उन्हें पीड़ित की तरह न बताया जाए. मेल एंकर मेडियो की मानें तो उन्होंने इस हरकत के जरिेय फीमेल एंकर रुज से अपने साथ हुए शरारत का बदला ले रहे थे. उन्होंने कहा कि रुज ने हाल ही में एक कार्यक्रम में ऑन एयर नाचने से मना करने पर पैंट काट डाला था. हालांकि, लोग टीवी चैनल की भी जमकर आलोचना कर रहे हैं. लोगों के गुस्से को देखते हुए चैनल ने माफी मांग ली है और ये स्पष्टीकरण दी है कि जो हरकत सामने आई है वह महज एक मजाक था. 
 

Tags

Advertisement