नानजिंग. अगर मेट्रो में आप सफर करते हैं तो आपने देखा होगा कि महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित होती हैं. अगर आप उस पर से नहीं उठते हैं तो महिलाएं किसी तरह से एक्शन लेने के लिए स्वतंत्र होती है. आज कल मेट्रो में भीड़ इतनी होने लगी है कि लोग बैठने के लिए सीटें ऐसे ढूंढते हैं जैसे अलाद्दीन का चिराग.
कभी-कभी तो लोग महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर भी बैठ जाते हैं. कुछ लोग होते हैं कि महिला के आने पर उठ जाते हैं, मगर कुछ लोग ऐसे होते हैं कि वो सीट छोड़ना ही नहीं चाहते. मगर चीन के नानजिंग शहर में एक शख्स जब मेट्रो में महिला के लिए आरक्षित सीट महिला को सीट देने से मना कर दिया और वो नहीं उठा तो एक महिला जो किया वो हैरान करने वाला था.
दरअसल, चीन के मेट्रो में एक नौजवान शख्स ने आरक्षित सीट एक महिला को देने से मना कर दिया. मगर महिला कहां मानने वाली थी, इसलिए वो नौजवान के मना करने के बाद व उसकी गोदी में जाकर बैठ गई, महिला की इस हरकत से वह नौजवान काफी अचरज महसूस करने लगा, लेकिन महिला काफी आराम से उसकी गोदी में बैठी रही.
हालांकि, इससे पहले सीट लेने के लिए महिला ने शख्स से खूब बहस की थी. वीडियो में भी देख सकते हैं कि महिला और शख्स कैसे बहस कर रहे हैं.
वीडियो-