मेट्रो में सीट के लिए बहस इतनी बढ़ गई कि पुरूष की गोद में जा बैठी महिला
अगर आप रोज मेट्रो में सफर करते हो तो इस बात से वाकिफ होंगे कि मेट्रो में कई बार बैठने के लिए सीट नहीं मिलती है. और सीट के लिए धक्कामुक्की भी आम है. लेकिन एक लड़की तो सीट न मिलने पर लड़के की गोद में ही बैठ गयी.
September 12, 2017 8:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. अगर आप रोज मेट्रो में सफर करते हो तो इस बात से वाकिफ होंगे कि मेट्रो में कई बार बैठने के लिए सीट नहीं मिलती है. और सीट के लिए धक्कामुक्की भी आम है. लेकिन एक लड़की तो सीट न मिलने पर लड़के की गोद में ही बैठ गयी.
जी हां आप सुनकर हैरान जरूर हो रहे होंगे लेकिन ये सच है. ये वाक्या चीन के नानजिंग शहर में मेट्रो ट्रेन का है. यहां एक महिला को सीट न मिलने पर वह पुरुष की गोद में जाकर बैठ गयी इस वाक्या को देखकर मेट्रो में बैठे सभी लोग दंग रह गए.
दरअसल महिला के सीट मांगने पर पुरूष ने सीट नहीं दी. इससे उनके बीच बहस हो गयी. जिसके बाद महिला ने पुरूष को महिला सीट लिखे हुए पोस्टर पर इशारा किया. जिसके बाद महिला ने जो कदम उठाया वो हैरान करने वाला था.
महिला ने पहले तो अपना बैग साइड में रखा और फिर पुरुष की गोद में जाकर बैठ गई. इस हरकत से युवक भी काफी असहज हो गया. पूरी घटना को मेट्रो में ही सवार एक शख्स ने मोबाइल में कैद कर लिया. उसने जब इसे शेयर किया तो कुछ ही देर में ये वायरल हो गया.