न्यूयॉर्क: चैरिटी करने या पैसे बांटने का यह अनोखा तरीका आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. जी हां, अर्जेंटीना की 31 वर्षीय प्लेबॉय मॉडल विक्टोरिया ज़िपोलिटाकिस उर्फ विक्की ने अपने अनोखे कारनामे से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
मॉडल विक्टोरिया ने जरूरतमंदों की मदद के लिए डॉलर के नोटों से बना ड्रेस पहन कर लोगों के ध्यान को अपनी ओर खींच लिया है. दरअसल, न्यूयॉर्क में मॉडल विक्टोरिया ने लोगों को उनकी पैसों वाली ड्रेस में से डॉलर नोट्स को जरूरत के हिसाब से निकालने का न्योता दिया.
अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स की रहने वाली विक्टोरिया का कहना है कि ‘मैं बहुत यात्रा करती हूं और मुझे यह महसूस हुआ कि मैंने काफी समय से किसी के लिए कुछ किया नहीं है. उसी वक्त मैंने खुद से कहा कि ‘मुझे न्यूयॉर्क में ऐसा करना चाहिए’. उन्होंने कहा कि वह दूसरों के लिए कुछ करना चाहती थीं इसिलिए उन्होनें शहर में मेट्रो के जरूरतमंद यात्रियों को पैसे देने का निर्णय लिया है.
उनहोनें कहा ‘इस काम को अंजाम देने के लिए मैं मेट्रो चली गई. मुझे लगता है कि ये इलाका शहर का सबसे खराब हिस्सा है. उन्होंने इसी काम को अंजाम डॉलर के नोट्स से भरे कपड़े पहन कर दिया ताकि वो लोग अपनी जरूरत के हिसाब से पैसों को ले सकें.
विक्टोरिया ने कहा “जीवन ने मुझे बहुत कुछ दिया है. अब मेरी तरफ से कुछ करने का समय है, अब बेघर लोगों के मदद करने का समय है.
मॉडल विक्टोरिया 2015 में सुर्खियों में रही थी जब एक यात्री विमान के उड़ान भरते समय पायलट्स ने उन्हें प्लेन सौंप दिया था. उन्हें इस जुर्म के लिए 1,100 डॉलर से अधिक का जुर्माना देने का आदेश दिया गया था और 18 महीने की सामुदायिक सेवा का दंड भी दिया गया था.