Advertisement

OMG! जर्मनी के इस शख्स ने 29 बियर मग एक साथ उठाकर बनाया World Record

आपने कई रिकॉर्ड्स के बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम आपको ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपने कभी पहले नहीं सुना होगा. जी हां रिकॉर्ड है कि एक व्यक्ति एक साथ 31 मग उठा लेता है. इतना ही नहीं वो इन मग को लेकर 40 मीटर की दूरी तक चल भी सकता है.

Advertisement
  • September 7, 2017 8:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आपने कई रिकॉर्ड्स के बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम आपको ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपने कभी पहले नहीं सुना होगा. जी हां रिकॉर्ड है कि एक व्यक्ति एक साथ 31 मग उठा लेता है. इतना ही नहीं वो इन मग को लेकर 40 मीटर की दूरी तक चल भी सकता है.
 
ये रिकॉर्ड सुनने में आसान जरूर लग सकता है. लेकिन ये इतना भी आसान नहीं है. जर्मनी के ब्राविया शहर के रहने वाले ऑलीवर स्ट्रंफल को ही देख लीजि‍ए. उन्‍होंने हाल ही में एक साथ सबसे ज्‍यादा बियर मग उठाने का वर्ल्‍ड रि‍कॉर्ड बनाने का प्‍लान किया था. जिसमें उनका टारगेट यह था कि वह एक टेबल पर से बियर से भरे 29 मग एक साथ उठाकर 40 मीटर की दूरी तय करेंगे.
 
 
जर्मन के ऑलीवर ने इस रिकॉर्ड को बनाने के कई सालों से कोशिश कर रहे हैं. आखिरकार ये रिकॉर्ड बनाकर वो बहुत खुश हैं. इन मग को उठाने की लिए कड़ी मशक्कत करने पड़ी थी. जब उन्होंने ये रिकॉर्ड बना लिया तो एक बार खुद ही विश्वास करना उनके लिए मुश्किल था कि इतने जल्दी ये अनोखा काम कर लिया.
 
 
खास बात ये है कि सबसे खास बात तो यह है ऑलीवर स्ट्रंफल ने जो बियर मग उठाने का जो पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है वह भी उनका अपना ही रिकॉर्ड था. ऑलीवर स्ट्रंफल ने 2014 में 25 मग उठाने का रिकॉर्ड बनाया था.

Tags

Advertisement