घर है छोटा सा… छोटी सी आशा: जी हां, इस कार में ही बसती है इस औरत की दुनिया
जिंदगी की दौड़भाग और पैसे कमाने की जिद्द कई बार हमारे दिमाग पर इतनी हावी हो जाती है कि हम अपने आसपास के इंसानों को बिलकुल भूल जाते हैं. हमे यहां तक पता नहीं होता कि हमारे पड़ोसी का नाम क्या है ? और ये सिर्फ एक आदमी की दिक्कत नहीं बल्कि ये आज की लाइफस्टाइल है. न पड़ोसी को आपका नाम पता है आर न आपको पड़ोसी की . न सुख का साथ और न दुख में साथ.
September 5, 2017 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: जिंदगी की दौड़भाग और पैसे कमाने की जिद कई बार हमारे दिमाग पर इतनी हावी हो जाती है कि हम अपने आसपास के इंसानों को बिलकुल भूल जाते हैं. हमे ये तक पता नहीं होता कि हमारे पड़ोसी का नाम क्या है ? और ये सिर्फ एक आदमी की दिक्कत नहीं बल्कि ये आज की लाइफस्टाइल है. न पड़ोसी को आपका नाम पता होता है और न ही आपको पड़ोसी की.
ये भागम-भाग और बेइमान दुनिया से दूर ब्रिटेन की शेरोन ने अपने लिए कुछ अलग तरह की लाइफस्टाइल चुना है. आज हम आपको शेरोन की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने फार्मासिस्ट का काम करने के बाद इससे रिटायर होकर अपने लिए ऐसी जिंदगी चुनी जिसे जानकर आपको भी प्राउड फील न हो तो कहना.
शेरोन 2015 से एक कार में रहती है. जी हां, आपने सही पढ़ा एक कार… और अब एक कार ही उनकी दुनिया है और उका आशियाना. दरअसल, ये सिर्फ कार नहीं बल्कि ये उनका घर है. इस कार वाले घर में 4 दरवाजे हैं. ये कार उन्होंने 15,000 हजार डॉलर में साथ ही टैक्स के साथ खरीदी थी.
इस कार में एक चोटा सा किचेन और साथ ही एक छोटा सी थ्री इन वन फ्रिज है. बिजली के लिए बैट्री की भी सुविधा है. दो बर्नर स्टोर है लेकिन तब भी वह खाना बाहर बनाती हैं.
एक सबसे खास बात यह है कि एक छोटी सी कार में घर की सभी जरूरतों के सामान हैं. अगर आपको बाहर घूमना और एन्जॉय करना पसंद है तो आप भी ऐसे कार का इस्तेमाल कर सकते हैं. शेरोन से जब पूछा गया कि उन्होंने रहने के लिए कार क्यों चुना तो उनका जवाब काफी मजेदार था. उन्होंने कहा कि आपको नेचर अगर पसंद है तो उससे दूर शहर में क्यों रहा जाए.
12 फीट के कार में हर वह सुविधा है जो एक घर में होता है. सोफा, टीवी, एसी, हीटर से लेकर हर वह सामान जो आप अपने घर में रखते हैं. यहां तक की खाने को गर्म करने के लिए ‘प्रोपेन हिटर’ है जिसका यूज करके 2 से 3 मिनट में आराम से खाना गर्म किया जा सकता है.
इस कार में मास्टर किचन से लेकर शानदार वॉशरूम तक है जिसमें आप आराम से शॉवर का मजा भी ले सकते हैं. मास्टर किचन ही नहीं बल्कि बैठने के लिए ऐसे सोफे की व्यवस्था की गई है जिसमें आप आराम से बैठ सकते हैं और फिर इसे फोल्ड कर के साइड में रख भी सकते हैं.
खाना खाने के ले लिए बेस्ट डाइनिंग टेबल की व्यवस्था भी की गई है. ठंड हवा के लिए एसी की व्यवस्था की गई है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस ट्रेलर में बहुत सारी खिड़कियां है साथ ही कई लाइट और फैन है जो टेलर की चमक को फिका नहीं होने देगा और आपको घर का एहसास दिलाता रहेगा.
शेरोन के कहा कि मैंने अपने लिए ऐसी जिंदगी इसलिए चुनी क्योंकि मैंने काफी समय कई बड़े अपार्टमेंट में रही लेकिन मेरे पड़ोसी को मैं नहीं जानती थी और न वो मुझे जानते थे. ऐसे में रहने का क्या फायदा जब आप इतने भीड़ में होने के बाद भी अकेला फील करते हैं. इससे अच्छा तो है मैं नेचर के बीच रहूं. और ऐसे कुछ लोगों के साथ रहूं जिनको सच में मेरे होने न होने से फर्क पड़ता है.