Advertisement

इधर दुल्हन का मेकअप उतरा, दुल्हे का पारा चढ़ा

मेकअप की वजह से एक शादी टूटने के कगार पर है. दरअसल दूल्हे को शादी करने वाली लड़की से शिकायत है कि जिस लड़की को उसने मेकअम में देखा था मेकअप उतरने के बाद उसे वह लड़की अच्छी नहीं लगी.

Advertisement
  • August 6, 2015 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. मेकअप की वजह से एक शादी टूटने के कगार पर है. दरअसल दूल्हे को शादी करने वाली लड़की से शिकायत है कि जिस लड़की को उसने मेकअम में देखा था मेकअप उतरने के बाद उसे वह लड़की अच्छी नहीं लगी.

दरअसल शादी वाली रात में दुल्हे ने जब लड़की को बिना मेकअप में देखा तो उसे लगा कि उसके पास कोई दूसरी लड़की सोई है और उसने शोर मचा दिया. लड़की के लाख मनाने के बाद दूल्हा मानने को तैयार नहीं हुआ और अब लड़के ने लड़की के ऊपर धोखेबाजी का मुकदमा दर्ज कर दिया है और बीस हजार डॉलर हर्जाने की मांग भी की है.  

Tags

Advertisement