भोपाल: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दिलचस्प और मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक मासूम बच्चा अपने पिता की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गया है। इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया हैं. वीडियो में दिखाई दे रहे है कि एक छोटा बच्चा धार के पुलिस थाने में बैठा हुआ है। वहीं उसके सामने थानेदार बैठे हैं और वे बच्चे से उसकी शिकायत के बारे में पूछ रहे हैं। बच्चे ने अपना नाम हसनैन बताया और वह अपने पिता इकबाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आया था। हसनैन ने थानेदार को बताया कि उसके पिता उसे सड़क पर घूमने या नदी के किनारे जाने की इजाजत नहीं देते, जिसके कारण वह पुलिस से अपने पिता पर कार्रवाई करने की मांग कर रहा था।
बच्चे की मासूमियत भरी शिकायत सुनकर पुलिसकर्मी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। हसनैन ने मासूमियत से कहा कि उसके पिता को जेल में बंद कर दिया जाए, जिससे वह बाहर घूमने जा सके। थाने में मौजूद सभी लोग बच्चे की तुलतुलाती आवाज और मासूमियत पर हंस पड़े। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद, हसनैन के पिता इकबाल के पास लगातार फोन आने लगे, जिसमें लोग उनसे पूछ रहे थे कि आखिर मामला क्या है। इकबाल ने बताया कि वह लोगों को जवाब देते-देते थक चुके हैं, क्योंकि हर कोई उनसे इस घटना के बारे में जानना चाहता है। बता दें, इस वीडियो ने न केवल लोगों को हंसाया, बल्कि यह भी दिखाया कि आज के बच्चे कितने निडर और जागरूक हो गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी हसनैन की हिम्मत और मासूमियत की खूब चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें: शख्स ने पहाड़ों पर दिखाया कुछ ऐसा करतब कि यूजर्स बोले पड़े भाई……
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…