5 साल के बच्चे ने अपनी पिता को भिजवाया जेल, शिकायत जान हो जाएंगे हैरान

भोपाल: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दिलचस्प और मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक मासूम बच्चा अपने पिता की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गया है। इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया हैं. वीडियो में दिखाई दे रहे है कि एक छोटा बच्चा धार के पुलिस थाने में बैठा हुआ है। वहीं उसके सामने थानेदार बैठे हैं और वे बच्चे से उसकी शिकायत के बारे में पूछ रहे हैं। बच्चे ने अपना नाम हसनैन बताया और वह अपने पिता इकबाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आया था। हसनैन ने थानेदार को बताया कि उसके पिता उसे सड़क पर घूमने या नदी के किनारे जाने की इजाजत नहीं देते, जिसके कारण वह पुलिस से अपने पिता पर कार्रवाई करने की मांग कर रहा था।

यह वीडियो मप्र के धार ज़िले का है एक ५। वर्षीय पुत्र पिता के ख़िलाफ़ fir करने गया पिता ने नंदी में नहाने से रोका तो पिता ने डाटा पड़ाई के लिए बच्चा थाने पहुँच गया pic.twitter.com/BeX2vuM8kL

— m.ansar (@mediaansar) August 19, 2024

तुलतुलाती आवाज और मासूमियत

बच्चे की मासूमियत भरी शिकायत सुनकर पुलिसकर्मी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। हसनैन ने मासूमियत से कहा कि उसके पिता को जेल में बंद कर दिया जाए, जिससे वह बाहर घूमने जा सके। थाने में मौजूद सभी लोग बच्चे की तुलतुलाती आवाज और मासूमियत पर हंस पड़े। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आखिर मामला क्या है

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद, हसनैन के पिता इकबाल के पास लगातार फोन आने लगे, जिसमें लोग उनसे पूछ रहे थे कि आखिर मामला क्या है। इकबाल ने बताया कि वह लोगों को जवाब देते-देते थक चुके हैं, क्योंकि हर कोई उनसे इस घटना के बारे में जानना चाहता है। बता दें, इस वीडियो ने न केवल लोगों को हंसाया, बल्कि यह भी दिखाया कि आज के बच्चे कितने निडर और जागरूक हो गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी हसनैन की हिम्मत और मासूमियत की खूब चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें: शख्स ने पहाड़ों पर दिखाया कुछ ऐसा करतब कि यूजर्स बोले पड़े भाई……

Tags

5 year old childbhopalfather and child videoinkhabarmadhya pradesh newsmp policeMP Police Viral VideoSent his father to jailTredning VideoViral video
विज्ञापन