Inkhabar logo
Google News
वो 5 लोग जो पूरी दुनिया के लिए बने रहस्य, कौन थे? कहां से आए? कोई नहीं जानता

वो 5 लोग जो पूरी दुनिया के लिए बने रहस्य, कौन थे? कहां से आए? कोई नहीं जानता

नई दिल्ली : दुनिया में ऐसे कई रहस्य हैं जिनका पता आज तक मनुष्य नहीं लगा पाया है. जहां कई ऐसी चीज़ें हैं जिन्हें हम केवल अनुमान और संभावनाओं के तौर पर ही जानते हैं. ये दुनिया कैसे बनी?इसे कौन चलाता है? क्या वाकई समय में सफर करना एक सच है? हालाँकि विज्ञान कई सवालों के जवाब ढूंढ चुका है लेकिन ऐसे कई असीमित प्रश्न हैं जिनका जवाब इस समय तो मानव प्रजाति के बस के बाहर है. कई बार हम ऐसी कई घटनाओं को अनुभव भी करते हैं जिससे ये सवाल और भी जटिल बन जाते हैं. आज हम आपको ऐसे पांच लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो खुद में ही एक रहस्य थे और जिनके आगमन ने पूरे विश्व को कई सवालों से भर दिया था.

राष्ट्रपति की मौत

अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के समय हाथों में पिस्तौल थामें हुए एक महिला की तस्वीर भी खूब चर्चा में आई थी. कहा जाता है कि इसी महिला ने राष्ट्रपति की जान ली थी. लेकिन आज तक इस महिला की पहचान नहीं हो पाई है.

हंसती हुई लाश

मौत एक कड़वी सच्चाई है लेकिन इसे भोगने वाला हर व्यक्ति इससे भयभीत भी होता है. कुछ दशक पहले सीन नदी में एक लड़की की लाश पाई गई थी जो हंस रही थी. ये एक ऐसा दृश्य था जिसे मानव जाती ने कभी अनुभव नहीं किया था. ये लड़की कौन थी और मौत के समय ये हंस क्यों रही थी आज तक इस बात का पता नहीं लगाया जा सकता है.

हिरोशिमा ब्लास्ट

द्वितीय विश्व युद्ध मानव प्रजाति की आज तक की सबसे भयावह घटनाओं में से एक है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे होने वाली तबाही ने सालों साल तक दुनिया को झंकझोर कर रख दिया था. हिरोशिमा पर हुए परमाणु हमले के बाद एक तस्वीर ली गई थी जिसमें सब कुछ तबाह होने के बाद भी ऐसी परछाई दिखाई दी थी जिसे परमाणु बम भी हिला नहीं पाया था. ये किसी व्यक्ति के बैठने की परछाई थी जिसकी पहचान आज तक नहीं हो पाई है.

9/11 हमला

अमेरिका के सबसे भयावह हमले 9/11 के दौरान एक व्यक्ति की तस्वीर खूब चर्चा में आई थी जिसमें आदमी सिर के बल ट्विन टावर से नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है, इसे देख कर ऐसा लगता है कि व्यक्ति इमारत पर चढ़ रहा हो. ये तस्वीर भी आज अटक इस व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाई.

सूडान के बच्चे

दुनिया के महान फोटोग्राफर केविन कार्टर द्वारा खींची गई कुपोषित बच्चों की तस्वीर आज तक रहस्य है. सूडानी बच्चे की इस तस्वीर में बच्चों के पीछे गिद्ध दिखाई देता है जैसे कि वह जानता हो कि ये बच्चा मरने ही वाला है. इस रहस्यमयी तस्वीर ने भी पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

horror stories to readmysterios people on earthMysteriousmysterymystrrious peoplereal horror story in hindireal horror story moviereal horror story videoscary storiesscary stories for kidsshort horror storiestrue scary stories to tell in the darkworld activitiesडरावना सचदुनिया के राजदूसरी दुनिया से आए लोगभूतरहस्यमयी लोग
विज्ञापन