नई दिल्ली. बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख सभी भौंचक्के हो जा रहे हैं. हाल ही में एक विमान रूस में विशाल तुफान के बीच खतरनाक तीन बवंडर के करीब देखा गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विमान खतरनाक तुफान से बचता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल, ये वीडियो सोची शहर के पास ब्लैक सी के ऊपर का है, जिसे इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कैसे विमान तीन बंवडर के बिल्कुल नजदीक से निकलने का प्रयास करता है और सेफ लैंडिंग ढूंढने की कोशिश करता है.
ठीक इसी तरह का एक और बवंडर शहर के एयरपोर्ट पर देखा गया और वहां मौजूद लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि ऐसे बवंडर कई तटों पर देखे गये हैं. एक स्थानीय न्यूजपेपर के मुताबिक, ब्लैक सी के ऊपर ऐसी 12 संरचनाएं देखी गईं. बता दें कि ऐसे बवंडर विमान के लिए उड़ान के समय काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. इससे संतुलन बिगड़ने की संभावना ज्यादा हो जाती है. माना जाता है कि तूफान में विमान की उड़ान रद्द कर दी जाती है, क्योंकि हवा के दबाव से संतुलन बिगड़ने की आशंका रहती है.