Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: वो कैमरे में कैद कुछ और कर रहा था, तभी अचानक ‘साक्षात मौत’ के दर्शन हो गये

Video: वो कैमरे में कैद कुछ और कर रहा था, तभी अचानक ‘साक्षात मौत’ के दर्शन हो गये

प्रकृति के सामने न किसी की चली है और न ही चलेगी. कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता. मौसम बरसात का था, आसमान में बादल छाए हुए थे, बिजली कड़क रही थी, ठनका ठनक रहा था, इसी बीच एक शख्स पूरे दृश्य को कैमरे में कैद भी कर रहा था.

Advertisement
  • September 1, 2017 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. प्रकृति के सामने न किसी की चली है और न ही चलेगी. कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता. मौसम बरसात का था, आसमान में बादल छाए हुए थे, बिजली कड़क रही थी, ठनका ठनक रहा था, इसी बीच एक शख्स पूरे दृश्य को कैमरे में कैद भी कर रहा था. 
 
मगर उस शख्स को ये नहीं पता था कि वो जो कर रहा है वो अपनी जान को जोखिम में डालकर कर रहा है. वो शख्स पूरे सीन को कैमरे में कैद कर रहा था, मगर तभी उस शक्स को छूते हुए मौत उसके पास से निकल गई. 
 
दरअसल, 38 वर्षीय नियल मोडल नाम का शख्स अपने टैरिस पर बारिश के दौरान बादलों के बीच चमक रही बिजली को कैमरे में कैद कर रहा था. तभी बिजली गिर गई. अच्छी बात ये रही कि बिजली उसके शरीर पर नहीं गिरी, बल्कि उससे 4 मीटर की दूरी पर गिरी. 
 
हैरान करने वाली बात है कि ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है. यूट्यूब पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह घटना की नार्वे की है. इस वीडियो को देखने वाला हर कोई आश्चर्य में पड़ जा रहा है. साथ ही इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं. 
 
यहां देखें वीडियो: 
 

Tags

Advertisement