नई दिल्ली: सेल्फी लेने का ट्रेंड इन दिनों आम हों गया हैं और इस ट्रेंड से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी नही बच पाए हैं. प्रणब दा ने गुरूवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है.
इस सेल्फी में पूर्व राष्ट्रपति ‘हमजा सैफी’ नाम के बच्चे के साथ नजर आ रहें हैं. इस पिक्चर के कैप्शन में प्रणब दा ने लिखा है कि उन्हें हमेशा बच्चों से मिलने में खुशी महसूस होती है और हमजा ने उन्हें सेल्फी लेना भी सिखाया है.
हमेशा टेक्नोलॉजी से जुड़े रहने वाले प्रणब दा, हर मुद्दे पर ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते रहें हैं लेकिन उनकी ऐसी कोई सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की. बता दें कि 24 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म हो चुका हैं जहां संसद के सेंट्रल हॉल में उनका विदाई कार्यक्रम हुआ था. पीएम मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भी राष्ट्रपति के सम्मान में डिनर पार्टी रखी थी जहां पीएम ने स्मृति चिन्ह भी भेंट किया था.
हैदराबाद हाउस में आयोजित इस समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी हिस्सा लिया था. इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई विपक्षी नेता भी इस पार्टी में हिस्सा लेने पहुंचे थे. बता दें कि 25 जुलाई को भारत के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शपथ ग्रहण की थी.