हिप हॉप स्टार डेनी ब्राउन पर शो के दौरान प्रशंसक ने फेंका पानी

वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के अनुसार, हिप हॉप स्टार डेनी ब्राउन का बीते सप्ताह ग्लासगो में कांसर्ट था, तब दर्शकों में शामिल एक व्यक्ति ने प्रस्तुति के बीच में ही उन पर पानी फेंक दिया. 

Advertisement
हिप हॉप स्टार डेनी ब्राउन पर शो के दौरान प्रशंसक ने फेंका पानी

Admin

  • April 1, 2015 7:07 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

लॉस एंजेलिस. वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, हिप हॉप स्टार डेनी ब्राउन का बीते सप्ताह ग्लासगो में कांसर्ट था, तब दर्शकों में शामिल एक व्यक्ति ने प्रस्तुति के बीच में ही उन पर पानी फेंक दिया. इससे गुस्साए डेनी ब्राउन ने प्रस्तुति समय से पहले ही खत्म कर दी. एक प्रशंसक ने घटना की वीडियो बना ली और यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. वीडियो में डेनी गीले कपड़ों में गुस्से से माइक पटककर मंच छोड़कर जाते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि दर्शकों की भीड़ ने उनका उत्साह बढ़ाते हुए मंच पर लौटने और प्रस्तुति पूरी करने का आग्रह किया, लेकिन डेनी ने मंच पर आने से इनकार कर दिया और कांसर्ट छोड़कर चले गए.

IANS

Tags

Advertisement