नई दिल्ली. अक्सर ऐसा माना जाता है कि पुरुष हर मामले में महिलाओं से आगे होते हैं, चाहे वो ताकत की बात हो या फिर स्टेमिना की. मगर एक नए शोध में ये बात सामने आई है कि पुरुषों में शारीरिक ताकत भले ही ज्यादा हो लेकिन महिलाएं सहनशीलता और स्टेमिना के मामले में भारी पड़ती हैं.
शोध में ये पाया गया है कि पुरुषों में शारीरिक ताकत भले ही ज्यादा हो लेकिन महिलाएं सहनशीलता और स्टेमिना के मामले में उन पर भारी पड़ती हैं. उम्र और दौड़ने की क्षमता में पुरुषों की तुलना में महिलाएं एनर्जेटिक प्रैक्टिस के बाद कम थकती हैं.
बता दें कि स्टेमिना को लेकर पुरानी सोच को चैलेंज करते इस अध्ययन को टोरंटो में के एक विश्वविद्यालय में किया गया. इस शोध में कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय (यूबीसी) के शोधकर्ता भी शामिल थे.
यूबीसी में सहायक प्रफेसर ब्रियान डॉल्टन के मुताबिक, यह तो पता था कि वजन उठाने जैसे कामों में जहां जोड़ों को हरकत की जरूरत नहीं होती उसमें महिलाएं अधिक नहीं थकतीं, लेकिन इसे हर दिन के मल्टी फंक्शनल और प्रैक्टिकल एक्टिविटीज में देखना था कि क्या यह सही है.
उनके अनुसार, शोद में कुछ इसी से संबंधित जो सवाल किये गये उसके जवाब वाकई शानदार आए. शोध में ये बात सामने आई कि महिलाएं बड़े अंतर से पुरूषों को पीछे छोड़ सकती हैं.
बता दें कि इस शोध में शोधकर्ताओं ने आठ पुरुषों और नौ महिलाओं को समान शारीरिक तंदरूस्ती स्तर पर इस परीक्षण के लिए चुना था.