Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • युवा चाहते हैं ‘बटन’ दबाकर खत्म हो जाए फेसबुक से उनकी गंदी बात

युवा चाहते हैं ‘बटन’ दबाकर खत्म हो जाए फेसबुक से उनकी गंदी बात

लंदन. ब्रिटेन में आजकल एक नई बहस को जन्म देते हुए मांग की जा रही है कि 18 साल से कम उम्र के इंटरनेट यूजर्स के लिए इंटरनेट पर पुरानी लिखी हुई बातों को हटाने के लिए  ‘राइट टू रिमूव’ का अधिकार दिया जाए.  इस अधिकार के तहत मांग की जा रही है कि यूजर्स […]

Advertisement
  • August 5, 2015 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

लंदन. ब्रिटेन में आजकल एक नई बहस को जन्म देते हुए मांग की जा रही है कि 18 साल से कम उम्र के इंटरनेट यूजर्स के लिए इंटरनेट पर पुरानी लिखी हुई बातों को हटाने के लिए  ‘राइट टू रिमूव’ का अधिकार दिया जाए.  इस अधिकार के तहत मांग की जा रही है कि यूजर्स को उस कंटेंट को हटाने का अधिकार मिले जो उन्होंने 14-15 साल की उम्र में लिख दिया था.

मुहिम को शुरू करने वाले बारोनेट बीबन कीडरॉन के अनुसार कुछ कंटेंट ऐसे होते हैं जो नामसझी में कर दिए जाते हैं लेकिन जैसे ही आप बड़े होते हैं तो उस कंटेंटे से आप असहज हो सकते हैं जो गलत है.  ब्रिटेन में ‘डिलीट बटन’ की मांग के लिए लगातार मुहिम चलाई जा रही है.

 

Tags

Advertisement