Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIdeo: अपनी गली में कुत्ता भी शेर तो सुना होगा, मगर इस कुत्ते ने तो शेर के घर में ही खलबली मचा दी

VIdeo: अपनी गली में कुत्ता भी शेर तो सुना होगा, मगर इस कुत्ते ने तो शेर के घर में ही खलबली मचा दी

आपने अपनी गली में कुत्ते को शेर बनते तो देखा होगा. मगर क्या आपने कभी शेर की गली में कुत्ते को शेर बनते देखा है? जी हां, जिस जंगल का राजा शेर के सामने हम इंसानों का शरीर डर से थर-थर कांपने लगता है, उसी शेर के सामने कुत्ते ने जिस निडरता का परिचय दिया है वो सच में कमाल का है.

Advertisement
  • August 23, 2017 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आपने अपनी गली में कुत्ते को शेर बनते तो देखा होगा. मगर क्या आपने कभी शेर की गली में कुत्ते को शेर बनते देखा है? जी हां, जिस जंगल के राजा शेर के सामने हम इंसानों का शरीर डर से थर-थर कांपने लगता है, उसी शेर के सामने एक कुत्ते ने जिस निडरता का परिचय दिया है वो सच में कमाल का है. 
 
दरअसल, एक कुत्ते ने शेर की मांद मे घुसकर खलबली मचा दी है. हैरान करने वाली बात है कि उसके सामने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे तीन-तीन शेर होते हैं, फिर भी वो छोटा सा कुत्ता न सिर्फ अपना साहस दिखाता है बल्कि शेरों को उनकी नानी याद दिला देता है. कुत्ता शेर के ऊपर ऐसा झपटता है जैसे वो कुत्ता नहीं बल्कि खुद शेर हो. 
 
जी हां, सोशल मीडिया पर शेरों के सामने कुत्ते की साहस वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन बब्बर शेरों के बीच कुत्ते का ये छोटा सा बच्चा कैसे पूरी निर्भिकता से डंटा है. कई बार शेर उसे खाने की कोशिश करते हैं, मगर अपनी बहादुरी से कुत्ता हर बार उसके मंसूबों पर पानी फेर देता है. 
 
 
छोटा कुत्ते की साहस के आगे शेरों को मुंह की खानी पड़ जाती है. मौत के गाल में फंसे होने के बाद भी ये कुत्ता डिफेंसिव मोड के बदले अग्रेसिव मोड में दिखाई दे रहा है. ये छोटा सा कुत्ता जिस तरह से शेर के ऊपर झपाटा मारता है वो सच में कमाल है. आगे क्या होता है आप खुद इस वीडियो में देखें.

Tags

Advertisement