Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • एलियन से धरती को बचाने के लिए NASA में भर्ती की बात सुनकर 9 साल के बच्चे ने लिखा ये मजेदार पत्र

एलियन से धरती को बचाने के लिए NASA में भर्ती की बात सुनकर 9 साल के बच्चे ने लिखा ये मजेदार पत्र

नई दिल्ली. अमेरिकी अंतरिक्ष एंजेसी नासा से कौन वाकिफ नहीं होगा. ऐसी नामचीन जगह पर जॉब करने के लिए कौन क्रेजी नहीं होता है. यही वजह है कि जब एलियन से धरती को बचाने के लिए NASA में सुरक्षा अधिकारी की भर्ती के बारे में 9 साल के बच्चे ने सुना तो उसने अप्लाई करने […]

Advertisement
  • August 10, 2017 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. अमेरिकी अंतरिक्ष एंजेसी नासा से कौन वाकिफ नहीं होगा. ऐसी नामचीन जगह पर जॉब करने के लिए कौन क्रेजी नहीं होता है. यही वजह है कि जब एलियन से धरती को बचाने के लिए NASA में सुरक्षा अधिकारी की भर्ती के बारे में 9 साल के बच्चे ने सुना तो उसने अप्लाई करने की सोची. 
 
हाल में ही 9 साल के बच्चे जैक डेविस ने नासा को पैंसिल से लिखा एक लेटर भेजा है, जिस लेटर के तहत वो नासा की प्लेंट्री प्रोटेक्शन ऑफिसर की पोस्ट की वैकेंसी बारे में जानकारी लेना चाहता है. इस लेटर की हैंडराइट देखकर साफ पता चल रहा है कि ये किसी छोटे बच्चे ने ही लिखा है.
 
 
 
जैक ने लिखा है कि ‘मेरा नाम जैक डेविस है और मैं प्लेंट्री प्रोटेक्शन ऑफिसर (ग्रहों के संरक्षण अधिकारी) नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता हूं. मैं नौ साल का हूं लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस नौकरी के लिए फिट रहुंगा. क्योंकि ऐसा मेरी बहन कहती है कि मैं एक एलियन हूं. इसके अलावा, मैंने लगभग स्पेस और ऐलियन से जुड़ी सभी फिल्में देखी हैं. मैं विडियो गेम में भी बहुत अच्छा हूं. इसलिए मैं इस जॉब के लिए एकदम फिट हूं.
 
 
 
इस लेटर का जवाब नासा के ग्रह विज्ञान के निदेशक जिम ग्रीन ने दिया है. जिम ने कहा कि गैलेक्सी के संरक्षक मुझे जान के बहुत खुशी हुई कि तुम नासा से जुड़ना चाहते हो. नासा में, हम बच्चों को अंतरिक्ष के बारे में पढ़ाने और उन्हें अगली पीढ़ी के खोजकर्ताओं को प्रेरित करना पसंद करते हैं.
 
बता दें कि निदेशक जिम ग्रीन ने फोन कर उस बच्चे को इस बात के लिए बधाई भी दी.

Tags

Advertisement