नई दिल्ली. इस बार का रक्षाबंधन अन्य सालों से काफी अलग था. करीब 12 साल बाद राखी के मौके पर चंद्र ग्रहण देखा गया. क्या आपने भी रक्षाबंधन की रात को चंद्र ग्रहण देखा. अगर देखा भी होगा तो आपने सिर्फ इंडिया के चंद्र ग्रहण को देखा होगा. मगर दुनिया के कई देशों में उस दिन चांद कैसा दिखा इसे देखना है तो इस खबर को अंत तक पढ़ें.
हम आपके लिए दुनिया के अलग-अलग कोनों से चंद्र ग्रहण की ऐसी तस्वीरें लाए हैं जो आपका मन मोह लेंगी. सच कहूं तो चंद्रग्रहण की रात चांद का नजारा देखने लायक था.
1. 7 अगस्त, 2017 को पूर्णिमा की रात ग्रीस के दक्षिणी एथेंस के केप सूउयो में पोसेडॉन मंदिर के ऊपर चंद्र ग्रहण का शानदार नजारा.
2. स्पेन की राजधानी मैड्रिड में टियो-पियो पार्क के हिल के ऊपर से चांद का ये खूबसूरत नजारा.
3. जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक बिल्डिंग के पास कुछ ऐसा दिखा चांद.
4. कोलकाता से कुछ ऐसा दिखा चांद.
5. चंद्रग्रहण का ये अद्भुत नजारा जर्मनी में दिखा.
6. फ्रांस में कुछ ऐसा दिखा चंद्रग्रहण.
7. पाकिस्तान के रावलपिंडी में ऐसा था चांद का व्यू.
8. ग्रीस के 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व के मंदिर के ऊपर का नजारा.
9. उत्तर भारत में कुछ ऐसा दिखा चांद.
अगर तस्वीरें अच्छी लगी हों तो जरूर शेयर करें..