Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • चाहे कोई कसम खिलवा लो, मगर मेकअप आर्ट की इन धांसू तस्वीरों को देख सच में माथा चकराने लगेगा

चाहे कोई कसम खिलवा लो, मगर मेकअप आर्ट की इन धांसू तस्वीरों को देख सच में माथा चकराने लगेगा

लोग भले ये कह लें कि मेकअप सिर्फ खूबसूरती के लिए ही की जाती है. मगर ऐसा नहीं है. कुछ मेकअप ऐसे भी होते हैं कि जिसे देखने मात्र से दिमाग झन्ना जाता है. मेकअप के कई रंग होते हैं, जिसे चेहरों पर उतारने की कोशिश कलाकार करता है. कनाडा की मीमी कोय एक ऐसी मेकअप आर्टिस्ट हैं, जिनकी कलाकारी देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं.

Advertisement
  • August 6, 2017 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. लोग भले ये कह लें कि मेकअप सिर्फ खूबसूरती के लिए ही की जाती है. मगर ऐसा नहीं है. कुछ मेकअप ऐसे भी होते हैं कि जिसे देखने मात्र से दिमाग झन्ना जाता है. मेकअप के कई रंग होते हैं, जिसे चेहरों पर उतारने की कोशिश कलाकार करता है. कनाडा की मीमी कोय एक ऐसी मेकअप आर्टिस्ट हैं, जिनकी कलाकारी देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. 
 
इनके मेकअप ट्रिक्स इतने शानदार और झन्नाटेदार होते हैं कि इनके मेकअप की तस्वीरें देखकर आपका सिर चकराने लगेगा. हैरान करने वाली बात ये है कि इनकी इसी कलाकारी की बदौलत इंस्टाग्राम पर इनके 274,000 फॉलोअर्स हैं. 
 
 
बता दें कि मिमी टिचिंग का काम छोड़ने के बाद मेकअप आर्टिस्ट बनी हैं. ऑप्टिकल इलस्ट्रेशन और मेकअप के शानदार संयोजन से इनकी क्रियेटिविटी और भी मजेदार दिखती है. इनकी तस्वीरें देखकर अगर आपका माथा न घूम गया तो कहना.
 
1.
 
 
2.
 
 
3.
 
 
4.
 
 
5.
 
 
6.
 
 
7.
 
 
8.
 
 
9.
 
 
10.
 
 
क्यों चकरा गया न माथा?
 
 

Tags

Advertisement