Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Photos: लड़की ने रात को भेजी ऐसी सेल्फी कि खूबसूरती देखकर ब्वॉयफ्रेंड करने लगा ऐसा काम, चौंक जाएंगे आप…

Photos: लड़की ने रात को भेजी ऐसी सेल्फी कि खूबसूरती देखकर ब्वॉयफ्रेंड करने लगा ऐसा काम, चौंक जाएंगे आप…

डिजिटल के इस युग में आजकल प्यार भी डिजिटल हो गया है. यानि कपल्स भी आजकल लव लेटर को छोड़ कर अपनी भावनाएं एक-दूसरे को समझाने के लिए सेल्फी, लाइव चैट आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement
  • August 6, 2017 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: डिजिटल के इस युग में आजकल प्यार भी डिजिटल हो गया है. यानि कपल्स भी आजकल लव लेटर को छोड़ कर अपनी भावनाएं एक-दूसरे को समझाने के लिए सेल्फी, लाइव चैट आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं. 
 
 
आज हम आपको एक ऐसे ही कपल की कहानी बताने जा रहे हैं जिनकी सेल्फी आजकल सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. 18 साल की रोजलिन शर्दिया और 19 साल के नाथन यूरियास ही वो प्रेमी जोड़े हैं जिन्होंने इंटरनेट पर आग लगा रखी है. इंटरनेट पर फिलहाल इनके रोमांटिक लव चैट्स के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं.
 
# लड़के ने मांगी सेल्फी 
 
 
दरअलस दोनों के रिलेशन को अभी 3 महीनें ही हुए थे, दोनों डेट पर गए थे. डेट से लौटने के बाद रात को चैट करते हुए नाथन ने अपनी गर्लफ्रेंड से सेल्फी मांगी. नाथन के कहने पर गर्लफ्रेंड ने उसे तीन सेल्फी भेजी.
 
# पहली सेल्फी 
 
इसके बाद जो हुआ वो चौंकाने वाला था. नाथन अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर को देखकर रोने लगा. नाथन ने मैसेज पर लिखा कि वो उसकी सुंदरता को देखकर रो रहा है. रोजलिन को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ. इसके बाद नाथन ने रोजलिन को रोती हुई तस्वीर भेजी. इस तस्वीर में आंखों से आंसू निकल रहे थे. 
 
फिर क्य़ा तब से ये कपल इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं, लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. उनकी ये लव स्टोरी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. कुछ लोग उन्हें शादी करने तक की सलाह दे रहे हैं. 

Tags

Advertisement