Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मैनफोर्स के ‘अचारी कंडोम’ लॉन्च करते ही सोशल मीडिया पर लोग चटखारे लेने लगे

मैनफोर्स के ‘अचारी कंडोम’ लॉन्च करते ही सोशल मीडिया पर लोग चटखारे लेने लगे

अगर अब तक सिर्फ स्ट्रॉबेरी और चॉकलेट फ्लेवर्ड कंडोम का नाम सुना है तो अपनी डिक्शनरी में एक और नया नाम जोड़ लीजिए. जी हां, मैनफोर्स ने कंडोम के फ्लेवर में देसी तड़का देने के लिए अचार के फ्लेवर में अचारी कंडोम लॉन्च कर दिया है.

Advertisement
  • August 4, 2017 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: अगर अब तक सिर्फ स्ट्रॉबेरी और चॉकलेट फ्लेवर्ड कंडोम का नाम सुना है तो अपनी डिक्शनरी में एक और नया नाम जोड़ लीजिए. जी हां, मैनफोर्स ने कंडोम के फ्लेवर में देसी तड़का देने के लिए अचार के फ्लेवर में अचारी कंडोम लॉन्च कर दिया है. 
 
खास बात ये है कि इसे उन लोगों को ध्यान में रखकर लाया गया है जिन्हें अचार और पराठे खाना खूब पसंद है. जब से कंपनी ने इसे लॉन्च किया है तब से ये सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 
 
कंपनी ने फेसबुक पेज पर इस एज को लॉन्च किया है. इस एड में कंपनी कैप्शन भी मजेदार लिखा है. कैप्शन में लिखा है कि अगर आप अचार खाना पसंद करते हैं तो खुद को टैग करें. इतना ही नहीं, विज्ञापन में भी कहा गया है कि अचारी कंडोम उन लोगों के लिए खास है जो परांठा और अचार को बेहद पसंद करते हैं. 
 
कंपनी ने जैसी ही अपने फेसबुक पेज पर ‘अचारी फ्लेवर’ कंडोम का एक एड पोस्ट किया है, वैसे ही लोगों ने इस अचारी फ्लेवर कंडोम को लेकर मजे लेने लगे. सोशल मीडिया पर इस फ्लेवर के लिए लोग कंपनी को ट्रोल भी कर रहे हैं. 
 
सच कहूं तो इन मजेदार ट्वीट्स को देखकर आपकी हंसी रुकेगी ही नहीं. 

Tags

Advertisement