Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बिस्तर की बातों में देसी तड़का लगाने मार्केट में आ गया ‘अचारी कंडोम’

बिस्तर की बातों में देसी तड़का लगाने मार्केट में आ गया ‘अचारी कंडोम’

आपने कई तरह के कंडोम के फ्लेवर सुने होंगे, मगर क्या आपने कभी अचारी फ्लेवर के बारे में सुना है? दरअसल, मैनफोर्स ने कंडोम के फ्लेवर में देसी तड़का लगाते हुए अचारी कंडोम लॉन्च किया है.

Advertisement
  • August 4, 2017 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: कंडोम बाजार में आज कल कई फ्लेवर्स में मौजूद है. कंपनियां एक-दूसरे से आगे आने के लिए ऐसे-ऐसे नये फ्लेवर्स ला रही है ताकि उससे एक खास वर्ग उनकी ओर आकर्षित हो सके. इसी बीच कंडोम बनाने वाली कंपनी मैनफोर्स ने कंडोम का एक ऐसा फ्लेवर मार्केट में लॉन्च किया है, जो सोशल मीडिया पर छाया गया है.
 
जी हां, आपने कई तरह के कंडोम के फ्लेवर सुने होंगे, मगर क्या आपने कभी अचारी फ्लेवर के बारे में सुना है? दरअसल, मैनफोर्स ने कंडोम के फ्लेवर में देसी तड़का लगाते हुए अचारी कंडोम लॉन्च किया है. 
 
कंपनी ने फेसबुक पेज पर इस एज को लॉन्च किया है. इस एड में कंपनी कैप्शन भी मजेदार लिखा है. कैप्शन में लिखा है कि अगर आप अचार खाना पसंद करते हैं तो खुद को टैग करें. इतना ही नहीं, विज्ञापन में भी कहा गया है कि अचारी कंडोम उन लोगों के लिए खास है जो परांठा और अचार को बेहद पसंद करते हैं. 
 
 
कंपनी ने जैसी ही अपने फेसबुक पेज पर ‘अचारी फ्लेवर’ कंडोम का एक एड पोस्ट किया है, वैसे ही लोगों ने इस अचारी फ्लेवर कंडोम को लेकर मजे लेने लगे. सोशल मीडिया पर इस फ्लेवर के लिए लोग कंपनी को ट्रोल भी कर रहे हैं. 
 
 
इस एड को देखने से साफ लग रहा है कि मैनफोर्स ने इसे इंडिया के लोगों के टेस्ट को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है. अब देखना होगा कि इस अचारी कंडोम का लोग मजा सिर्फ सोशल मीडिया पर ही ले पाते हैं या फिर असल जिंदगी में भी.

Tags

Advertisement