Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • वीडियो: ऐसा पहली बार होगा जब ‘मेरे रश्के कमर’ पर मजा नहीं आएगा बल्कि उदासी छा जाएगी

वीडियो: ऐसा पहली बार होगा जब ‘मेरे रश्के कमर’ पर मजा नहीं आएगा बल्कि उदासी छा जाएगी

आज कल सबकी जुबां पर छाया गाना मेरे रश्के कमर लोगों को इतना मजा दे रहा है कि आते-जाते, उठते-बैठते, सोते-जागते सभी इसी गाने को गुनगुना रहे हैं. मगर इस बार मेरे रश्के कमर का ऐसा डब वर्जन आप देखेंगे कि आप मजा शब्द तो भूल ही जाएंगे, उलटे आपका दिल पिघल जाएगा.

Advertisement
  • August 3, 2017 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आज कल सबकी जुबां पर छाया गाना मेरे रश्के कमर लोगों को इतना मजा दे रहा है कि आते-जाते, उठते-बैठते, सोते-जागते सभी इसी गाने को गुनगुना रहे हैं. मगर इस बार मेरे रश्के कमर का ऐसा डब वर्जन आप देखेंगे कि आप मजा शब्द तो भूल ही जाएंगे, उलटे आपका दिल पिघल जाएगा. 
 
दरअसल, यूट्यूब पर मेरे रश्के कमर का एक ऐसा डब वर्जन ट्रेंड हो रहा है, जिसे देखने पर दिल सिहर उठता है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि जंपिंग के लिए हीरोइन टॉवर पर होती है, मगर तभी कुछ ऐसा हादसा होता है कि लड़की ऊंचाई से गिर जाती है, तभी एक लड़का उसे देख रहा होता है. जैसे ही वो लड़की को टॉवर से नीचे गिरते देखता है उसके पीछे वो भी कूद पड़ता है.
 
 
हालांकि, लड़का रस्सी पकड़ लेता है और लड़की के एक हाथ को पकड़ने में कामयाब हो जाता है. मगर तब जो होता है वो सिर्फ और सिर्फ आप इस वीडियो में देखिये. 
 
हैरान करने वाली बात ये है कि अब तक इस वीडियो को यूट्यूब पर 5 लाख 92 हडार लोग देख चुके हैं. ये वीडियो सच में अन्य डब वर्जन से काफी अलग है. 
 
आप भी देखें ये वीडियो-
 

Tags

Advertisement