वीडियो: ‘मेरे रश्के कमर’ गाने पर ये हॉट कपल डांस देखकर सच में मजा आ जाएगा
वीडियो: ‘मेरे रश्के कमर’ गाने पर ये हॉट कपल डांस देखकर सच में मजा आ जाएगा
यूट्यूब पर आज कल किसी गानें के इतने वर्जन मौजूद हैं कि आप जब किसी एक गाने के नाम को टाइप करेंगे तो उसके कई डब वर्जन मिल जाएंगे. अगर गानों की बात करें तो यूट्यूब पर जितना मेरे रश्के कमर गाने ने धमाल मचाया है, शायद ही किसी और गाने ने मचाया हो.
August 1, 2017 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. यूट्यूब पर आज कल किसी गानें के इतने वर्जन मौजूद हैं कि आप जब किसी एक गाने के नाम को टाइप करेंगे तो उसके कई डब वर्जन मिल जाएंगे. अगर गानों की बात करें तो यूट्यूब पर जितना मेरे रश्के कमर गाने ने धमाल मचाया है, शायद ही किसी और गाने ने मचाया हो.
मेरे रश्के कमर गाने के कई डब वर्जन यूट्यूब पर मौजूद हैं जिसे आपने देखा होगा. मगर इस गाने का विदेशी वर्जन इतना हॉट है कि आप उम्मीद भी नहीं करेंगे कि इस गाने पर इतना हॉट कपल डांस भी हो सकता है.
इस वीडियो में मेरे रश्के कमर गाने पर एक विदेशी जोड़ा काफी हॉट डांस कर रहे हैं. ये डांस न सिर्फ हॉट है बल्कि खूबसूरत भी है. इसे देखकर आपका रोमांस सच में जाग जाएगा और आप भी कहेंगे मजा आ गया.
हालांकि, वीडियो देखकर लगता है कि इसे मेरे रश्के कमर गाने पर डब किया गया है. अब तक इस गाने को 43 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.