नई दिल्ली. पहली बार जब आपको कोई लड़की अच्छी लगने लगती है तो आप इस फिराक में होते हैं कि किसी तरह उसका व्हाट्सएप नंबर मिल जाए. आप किसी तरह उसका व्हाट्सएप नंबर का जुगाड़ लगाते हैं. मगर जब नंबर मिल जाता है तो आप इसे लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि आखिर व्हाट्सएप पर बात की शुरुआत कैसे की जाए.
अगर आप व्हाट्सएप पर चैट के जरिये ही लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो आपको चैट करते समय काफी सावधानी बरतनी होती है ताकि लड़की आपसे बात करने में असहज महसूस न करे. चैट की खास बात ये होती है कि आप जो बात लड़की के सामने कहने या फिर फोन पर कहने में हिचकते हैं उसे आप चैट के जरिये काफी आसानी से कह देते हैं.
मगर आपको व्हॉट्सएप पर अपने पसंद की लड़की से चैट करते वक्त आपको कुछ सावधानियां और टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए जिससे न सिर्फ वह आपकी ओर ध्यान देना शुरू कर दे बल्कि वह आपको पसंद भी करने लगे. इसलिए इन बातों का जरूर ध्यान रखें.
- व्हाट्सएप पर चैट करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि जब तक वो आपकी पूरी तरह से गर्लफ्रेंड न बन जाए तब तक आप डर्टी टॉक अथवा चैट करने से बचें.
- अगर आप लड़की को पटाना चाहते हैं तो चैट के लिए रात का समय माकूल होता है. इसलिए आप चैट के लिए रात का समय निर्धारित कर लें.
- चैट करते समय आप अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से उसे इंप्रेस करें और उसे अपने ह्यूमर से ज्यादा से ज्यादा हंसाने की कोशिश करें. लड़कियां ऐसे लड़के को ज्यादा पसंद करती हैं जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर बेहतर होता है.
- चैट करते वक्त आप लड़की को समझने की कोशिश करें और उसका विश्वास जितने की कोशिश करें ताकि वो आपके साथ सहज होकर सारी बातें कर सके.
- व्हाट्सएप पर आप कुछ ऐसे मेसेज भेजते रहें, जिसे देखकर लड़की के चेहरे पर मुस्कान आ जाए.
- हमेशा अपने बारे में बातें करने से बचें और उसे भी अपनी बात कहने का मौका दें. हालांकि, अक्सर लड़की के हां में हां न मिलाएं और अपने विचार को भी मजबूती के साथ रखें.
- चैट को छोटा रखने की कोशिश करें. लंबा चैट लड़कियों के लिए हमेशा बोरिंग होता है. कुछ-कुछ दिनों के अंतराल में आप उससे संपर्क बंद रखें. इससे आपकी अहमियत का अंदाजा लगेगा.