नई दिल्ली. अजगर के बारे ऐसा माना जाता है कि वे ज्यादा ऊंचा नहीं चढ़ पाते हैं. मगर सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी. जी हां, हैरान करने वाली बात ये है कि बारिश के मौसम में भी एक विशाल अजगर फर्राटे से पेड़ पर चढ़ जाता है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप सच में विश्वास नहीं कर पाएंगे कि क्या ये सच में अजगर ही है जो इतने फर्राटे से पेड़ पर चढ़ रहा है. चर्चा का विषय ये अजगर नहीं, बल्कि उसके चढ़ने का तरीका है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अजगर नारियल के जैसे दिखने वाले पेड़ पर कैसे अजगर काफी फूर्ती से चढ़ रहा है. अगर आप इससे पहले भी अजगर को देख चुके हैं तब भी आप इस अजगर के अचंभित करने वाले कारनाम को देखकर दांतों तले उंगलियां दबाने लगेंगे.
बता दें कि ये वीडियो इससलिए भी खास है क्योंकि बारिश के मौसम में सांप अपने बिलों से निकलकर बाहर आ जाते हैं और यहां-वहां अपना ठिकाना ढूंढने लगते हैं.