नई दिल्ली: किसी ने सही कहा है प्यार करने वालों के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं होता है. वो अपने प्यार के लिए कुछ भी कर दिखाते हैं. आज हम आपके ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने -9 डिग्री के तापमान वाली जगह पर जाकर ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
दरअसल, जूली बॉम और टॉम सेल्वेस्टर ने इस कपल ने अंटार्कटिका के -9 डिग्री के तापमान में शादी है. खून को भी जमा देने वाली ठंडी हवाओं और बर्फ के बीच इस कपल ने शादी करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.
खबर के अनुसार इनकी शादी का समारोह दो दिन तक चला. इस दौरान उन्होंने शादी की सभी रश्मों को खूब एंजॉय किया. इस शादी में इनके साथ काम करने वाले 18 लोगों ने हिस्सा लिया. यह सभी ब्रिटिश अंटार्किट सर्वेक्षण में काम करते हैं. जो कि इस ध्रुव पर रिसर्च का काम करती है. एडिलेड आइलैंड पर यह पहली शादी है. इस शादी का वीड़ियो CBS Los Angeles के अकाउंट से यूट्यूब पर अपलोड किया गया है
वहीं बर्मिंघम की रहने वाली जूली बॉम का शादी को लेकर कहना है कि अंटार्कटिका में शादी करने का अलग ही रोमांच है. इससे अच्छी कोई जगह नहीं हो सकती है. मुझे बर्फ से भरे पहाड़ और यहां अच्छे लोगों के साथ वक्त बिताना पसंद है. इसके अलावा उन्होंने टॉम के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए कहा कि वह टॉम के साथ पिछले 10 सालों से काम कर रही हैं और उनके साथ पूरी दुनिया घूम चुकी हैं.