Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बेटी जा रही थी स्कूल तभी मां ने बैग में ऐसा चीज देखा जिसे वह किसी को बता भी नहीं सकती

बेटी जा रही थी स्कूल तभी मां ने बैग में ऐसा चीज देखा जिसे वह किसी को बता भी नहीं सकती

आपकी मां आपके बैग में कंडोम का पॉकेट देखे तो आप क्या सफाई देंगे. लेकिन इस मां ने जब कंडोम का पैकेट अपनी बेटी के बेग में देखा तो बेटी का रिएक्शन काफी हैरान कर देने वाला था.

Advertisement
  • July 22, 2017 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आपकी मां आपके बैग में कंडोम का पॉकेट देखे तो आप क्या सफाई देंगे. लेकिन इस मां ने जब कंडोम का पैकेट अपनी बेटी के बेग में देखा तो बेटी का रिएक्शन काफी हैरान कर देने वाला था. 
 
यह कहानी तब शुरू होती है जब एक मां को अपनी स्कूल जाती बेटी के बैग में कंडोम दिखता है. दरअसल यूट्यूब में एक वीडियो वायरल हो रहा है. चैनल PunkFunk ने इस प्रैंक वीडियो को  अपलोड किया है. इस वीडियो  को लगभग 30 लाख से ज्यादा बार देखा  गया है.
 
इस वीडियो में दिखाया गया हैं कि एक मां कुछ ढूंढने के दौरान बेटी का बैग भी चेक करती है. मां बैग से सारा सामान बाहर निकाल देती है. सामानों के बीच मां को कंडोम का पैकेट भी मिलता है.
 
 
 
बेटी के बैग में इस तरह कंडोम को देखकर मां के होश उड़ जाते हैं. बैग में कंडोम दिखते ही मां को गुस्सा आ जाती है और चिल्लाकर लड़की को अपने पास बुलाती हैं.
 
 
मां के हाथ में कंडोम और अपना बैग देखकर लड़की भी घबरा जाती हैं. मां के सवाल पर वह समझाने की कोशिश करती हैं. लेकिन मां उसे पीटने लगती है और रोते हुए कहती है कि तुमने हमारा भरोसा तोड़ दिया.
 
 
मां की पिटाई के बावजूद कुछ देर बाद ही बेटी हंसती है और बताती है कि ये एक मजाक है. इसके बाद मां बेटी को गले लगा लेती है.
गौरतलब है कि पहले भी इस तरह के प्रैंक वीडियोज काफी  वायरल हो रहे हैं. 
 

Tags

Advertisement