Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • वीडियो: दोनों का प्यार परवान चढ़ने ही वाला था कि टॉयलेट में दिख गया ये शॉकिंग नजारा

वीडियो: दोनों का प्यार परवान चढ़ने ही वाला था कि टॉयलेट में दिख गया ये शॉकिंग नजारा

हर लड़के के मन में सपनों की रानी की एक तस्वीर होती है. पहली बार अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए कई ख्वाबों को बुनता है. कई सारे सपने देखने लगता है. उसके साथ टाइम स्पेंट करने से लेकर मस्ती करने की बात सोचने लगता है.

Advertisement
  • July 22, 2017 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: हर लड़के के मन में सपनों की रानी की एक तस्वीर होती है. पहली बार अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए कई ख्वाबों को बुनता है. कई सारे सपने देखने लगता है. उसके साथ टाइम स्पेंड करने से लेकर मस्ती करने की बात सोचने लगता है. कुछ ऐसा ही एक लड़के के साथ भी होता है. उसे उसकी ख्वाबों की रानी मिलती है, उससे आंखें चार होती है. लड़का मन ही मन खुश होता है कि उसकी सपनों की रानी उसकी अपेक्षाओं से भी आगे की चीज है. वो एक-एक पल के लिए खूब एक्साइटेड होता है.
शॉपिंग करता है, उसके साथ मस्ती करता है. अब आखिर फाइनल बात आती है. जब बंद कमरे में एक लड़का-लड़की आपस में मिलते हैं. लड़का अच्छे से तैयार होकर लड़की के घर जाता है. लड़की प्यार से उसे बैठाती है और तैयार होने की बात कह वॉश रूम में चली जाती है. मगर अचानक जो होता है, उसकी उम्मीद खुद इस लड़के को भी नहीं होती है. अगर आपको अंजाम देखना है तो इस वीडियो को जरूर देखें. ये वीडियो इतना शॉकिंग और मजेदार है कि ये यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वीडीयो को अब तक 5 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. 
 
 
देखें ये वीडियो:

Tags

Advertisement