Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • रिलीज से पहले ही दिखी टॉयलेट एक प्रेम कथा की झलक, शौचालय नहीं होने से टूट गई शादी

रिलीज से पहले ही दिखी टॉयलेट एक प्रेम कथा की झलक, शौचालय नहीं होने से टूट गई शादी

फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा अभी रिलीज भी नहीं हुई लेकिन उसका असर लोगों पर दिखने लगा है. फिल्म की स्टोरी से मिला-जुला वाकया मुंबई के रामगढ़ नगर इलाके में देखने को मिला है

Advertisement
  • July 18, 2017 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा अभी रिलीज भी नहीं हुई लेकिन उसका असर लोगों पर दिखने लगा है. फिल्म की स्टोरी से  मिला-जुला वाकया मुंबई के रामगढ़ नगर इलाके में देखने को मिला है. शादी के सपने संजोए बैठे रामगढ़ नगर के रहने वाले गणेश तुरकने की शादी इसलिए टूट गई क्योंकि घर में शौचालय नहीं था. 
 
अब शादी टूटने के बाद गणेश का परिवार अब दूसरे जगह घर लेने के बारे में विचार कर रहा है. गणेश के पिता का कहना है कि बेटे की शादी पूरी तरह से तय हो चुका था लेकिन जब लड़की वालों को पता चला कि इस इलाके में शौचालय की दिक्कत है तो लड़की वालों ने शादी करने से मना दिया. 
 
 
गणेश के पिता ने कहा कि अब वे बेटे की शादी दूसरी जगह घर लेने के बाद ही करेंगे. मुंबई के इस इलाके में अब कोई अपनी बेटियों की शादी नहीं करना चाहता है. बेटे भले ही कितने होनहार हो, शिक्षित हो, अच्छे पैसे कमाते हो फिर उनकी शादी के लिए लड़की वाले नहीं आ रहे हैं. 
 
बता दें कि मुलुंड का रामगढ़ स्लम इलाका है जहां पर 16 हजार की आबादी के लिए केवल 56 शौचालय बने हैं. मतलब 285 लोगों पर एक शौचालय. ऐसे में सुबह-सुबह यहां लंबी लाइन लग जाती है, घंटों खड़े होने के बाद तो नंबर आता है. 
 
 
इस संबंध में स्थानीय लोगों से बात किया गया तो उन्होंने भी कहा कि शौचालय की परेशानी होने के कारण इस इलाके में कोई अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहता. शादी तय तो होती है लेकिन अंत में आकर टूट जाती है. लोगों ने कहा कि शौचालय को लेकर यहां का प्रशासन भी कुछ नहीं करता है. 

Tags

Advertisement