Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 10 प्लेन क्रैश: ऐसे ही थोड़े ना उड़ने से पहले ऊपर वाले को याद करते हैं

10 प्लेन क्रैश: ऐसे ही थोड़े ना उड़ने से पहले ऊपर वाले को याद करते हैं

विमान में सफर करने की इच्छा किसकी नहीं होती है. सभी हवा में एक बार जरूर उड़ना चाहते हैं. कुछ लोगों की इच्छा तो जरूर होती है, मगर आय दिन होने वाले विमान हादसों को देखकर उनका रोम-रोम सिहर जाता है.

Advertisement
  • July 11, 2017 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: विमान में सफर करने की इच्छा किसकी नहीं होती है. सभी हवा में एक बार जरूर उड़ना चाहते हैं. कुछ लोगों की इच्छा तो जरूर होती है, मगर आय दिन होने वाले विमान हादसों को देखकर उनका रोम-रोम सिहर जाता है. देश और दुनिया के कई इलाकों में ऐसी कई खबरें सुनने को मिलती हैं जिसमें विमान हादसे की खौफनाक मंजर को देख हमारा कलेजा कांप उठता है. 
 
आज हम आपको ऐक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको भी यकीन हो जाएगा कि आखिर लोग हवाई सफर करने से पहले ऊपर वाले अथवा अपने भगवान और खुदा को क्यों याद करते हैं. हवाई सफर में कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता. वीडियो में दुनिया के कई कोनों में हुए हवाई दुर्घटनाओँ को दिखाया गया है. 
 
सच कहूं तो इन हादसों को देखकर आपको भी विश्वास नहीं होगा कि आखिर ऐसा हादसा हुआ तो कैसे. वीडियों में दिखने वाली पहली घटना तो आपको पूरी तरह से झकझोर देगी. एक प्लेन जो हवा में उड़ रहा है और अचानक उसमें खराबी आती है और वो मुंह के बगल सीधे जमीन पर गिर जाता है. गिरते ही वो आग के गुब्बारे में तब्दील हो जाता है. 
 
वीडियो में दिखने वाले हादसे अलग-अलग देश के हैं. अब तक इसी तरह के प्लेन हादसों में हजारों की मौत हो चुकी है. ऐसे ही पूरे दस घटनाक्रमों को इस वीडियो में संजोया गया है, जिसे देखकर आप भी समझ जाएंगे कि हवाई सफर करने का मतलब होता है जान हथेली पर रखना. 
 
वीडियो देखें- 

Tags

Advertisement