Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अनोखा विवाह : 30 साल साथ में रहने के बाद 70 साल के बुजुर्ग प्रेमी ने रचाई शादी

अनोखा विवाह : 30 साल साथ में रहने के बाद 70 साल के बुजुर्ग प्रेमी ने रचाई शादी

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा इसलिए भी क्योंकि ये एक ऐसी शादी है, जिसे अक्सर सिर्फ फिल्मों में ही देखा जाता है, मगर लखीमपुर में एक प्रेमी जोड़े ने करीब 30 साल साथ रहने के बाद शादी के बंधन में बंधकर एक अनोखी मिसाल कायम की है.

Advertisement
  • July 5, 2017 3:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखीमपुर : यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा इसलिए भी क्योंकि ये एक ऐसी शादी है, जिसे अक्सर सिर्फ फिल्मों में ही देखा जाता है, मगर लखीमपुर में एक प्रेमी जोड़े ने करीब 30 साल साथ रहने के बाद शादी के बंधन में बंधकर एक अनोखी मिसाल कायम की है. 
 
आपको जानकर हैरानी होगी कि ये एक ऐसी प्रेम कहानी है, जिसमें प्रेमी जोड़े ने 30 साल साथ रहने के बाद मंदिर में शादी रचाया. बता दें कि अभी दूल्हे की उम्र 70 साल और दुल्हन 68 साल की है. खास बात ये है कि इस अनोखी शादी में पूरा गांव बाराती बनकर इस शादी का साक्षी बना. 
 
 
दरअसल, दूल्हे नोखे लाल मौर्या को 30 साल पहले सीतापुर जिले के सरेली गांव की रामादेवी से प्यार हुआ था. उसके बाद वो बिना विवाह के रामादेवी को अपने घर ले आए. हालांकि, रामादेवी पहले से शादीशुदा थी. बावजूद इसके वो दे बेटियों के साथ नोखेलाल घर साथ में रहने आ गईं थीं. इन दोनों ने समाज की परवाह किये बगैर लिव इन में रहने का फैसला लिया. 
 
रामा देवी को नोखे लाल से भी दो बेटियां हुईं. हालांकि, इतने सालों बाद भी उन दोनों की जोड़ी को सामाजिक मान्यता नहीं मिल रही थी. यही वजह है कि इस वृद्ध प्रेमी जोड़े ने शादी करने का फैसला लिया, ताकि इनके रिश्ते को समाज की मुहर लग सके. 
 
 
बता दें कि नोखे अपनी बेटियों की शादी काफी धूमधाम से कर चुके हैं और इनके 4 नाती और 3 नातिन भी हैं. सोमवार को गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली गई है और मंदिर में धूमधाम से शादी हुई. 
 
खास बात ये है कि नोखे और रामादेवी की शादी में उनकी बेटियों से लेकर नाती-नातिन भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि इस शादी से गांव वाले भी खुश हैं. 

Tags

Advertisement