नई दिल्ली : हर जगह स्कूलों में स्टूडेंट्स को सफल होना सिखाया जाता है. उन्हें बताया जाता है कि आखिर सफल कैसे हों. मगर दुनिया में एक स्कूल ऐसा भी है जो अपने स्टूडेंट्स को ये सिखा रहा है कि असफलता ही सफलता की कूंजी है. जी हां, आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि अमेरिका में मैसचुस्ट्स के स्मिथ कॉलेज में फेल होने की शिक्षा दी जाती है.
दरअसल, यह कॉलेज स्टूडेंट्स को इस बात के लिए पूरी तरह से तैयार करता है कि जब जीवन में फेल अथवा असफलता हाथ लगे तो उसे कैसे स्वीकारा जाए. असफलता को स्वीकार करने की कला सिखाने के लिए यहां अलग से ‘फेलिंग वेल’ नाम से एक क्लास भी चलाई जाती है. इस क्लास को लेने के लिए ऐसे सफल लोगों को बुलाया जाता है, जो खुद छात्र जीवन में बेहतर स्टूडेंट्स नहीं रहे थे.
बताया जा रहा है कि इस क्लास का उद्देश्य स्टूडेंट्स को ये बताना है कि जीवन के किसी मोड़ पर फेल अथवा असफल होना कोई बुरी बात नहीं है, बल्कि हर इंसान को असफलता को स्वीकार करने के लिए तत्पर रहना चाहिए.
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस कॉलेज में अपनी असफलता लोगों से शेयर करने का एक कॉम्पिटिशन भी आयोजित किया जाता है. कॉलेज में अंग्रेजी के प्रोफेसर के मुताबिक, कॉलेज के दिनों में वे भी कई बार असफल हुए थे, मगल आज वो एक सफल प्रोफेसर हैं. खास बात ये है कि इस क्लास का कॉन्सेप्ट स्टूडेंट्स को काफी पसंद आ रहे हैं.