नई दिल्ली : अगर आपको कहूं कि इस दुनिया में एक पिता ऐसा भी है जो अपनी बेटी के साथ कब्र में सोता है, तो आपको आश्चर्य जरूर होगा. यह बात आपको न सिर्फ आश्चर्य में डालेगी, बल्कि आप इस बात को जानने के लिए भी आतुर हो जाएंगे कि आखिर यह पिता ऐसा करता क्यों है? जी हां, चीन के नेजीजांग प्रांत में रहने वाले झांग लीयोंग नामक शख्स अपनी दो साल की बेटी के साथ कब्र में सोता है.
इसके पीछे वजह ये बताई जा रही है कि इस शख्स की दो साल की बेटी को एक गंभीर बीमारी है. बीमारी ऐसी है कि शख्स अपनी बेटी को लेकर काफी चिंतित है और उसके पास उतने पैसे नहीं है, जिससे वो बेटी का इलाज करवा पाए.
पिता झांग लीयोंग को इस बात का डर है कि बड़ी होकर उनकी बेटी को जब इस गंभीर बीमारी के बारे में पता चलेगा तो शायद उसके मन में मौत का डर सताने लगेगा. मगर पिता लीयोंग अपनी बेटी को मौत से डरते हुए नहीं देखना चाहते हैं. यगी वजह है कि उन्होंने डर को खत्म करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनया है.
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, अपनी बेटी के मन से मौत का डर निकालने के लिए झांग लीयोंग ने अपने घर के आंगन में ही कब्र खोदी है और उसमें रोज अपनी बेटी के साथ सोते हैं. कभी-कभी दिन में भी सो लेते हैं. ऐसा वो इसलिए करते हैं क्योंकि वो अभी से ही अपनी बेटी को इस बात के लिए मनाना चाहते हैं कि जिंदगी में ऐसे मोड़ आ सकते हैं जब उसे अकेला रहना पड़ जाए. वो यही समझाने की कोशिश करते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि डॉक्टरों ने बेटी के इलाज के लिए कहा है कि जब इस शख्स की अगली बच्ची जन्म लेगी तब उसके कोर्ड ब्लड से बेटी जिनली का उपचार किया जाएगा. बता दें कि कोर्ड ब्लड को अभी तक बेकार कहकर फेंक दिया जाता हैं. हालांकि, शोध में ये बात सामने आ चुकी है कि कोर्ड ब्लड से गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा सकता है.