Video : जब समुद्र में सामने से निगलने आया विशालकाय जीव तो लोगों की सासें थमी की थमी रह गईं
Video : जब समुद्र में सामने से निगलने आया विशालकाय जीव तो लोगों की सासें थमी की थमी रह गईं
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हम सबकी रूह कांप सकती है तो जरा सोचिये जिन लोगों के सामने ये घटना हुई है, उनकी हालत कैसी हुई होगी. दरअसल, ये वीडियो समुद्र में मछली पकड़ने वाले मछुआरों के साथ घटी घटना की है, जिसे शिप पर बैठे शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया है.
June 24, 2017 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हम सबकी रूह कांप सकती है तो जरा सोचिये जिन लोगों के सामने ये घटना हुई है, उनकी हालत कैसी हुई होगी. दरअसल, ये वीडियो समुद्र में मछली पकड़ने वाले मछुआरों के साथ घटी घटना की है, जिसे शिप पर बैठे शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया है.
दरअसल, समुद्र में नाव पर कुछ लोग सवार थे. वीडियो देखने से लगता है कि ये सभी मछली पकड़ने वाले ही थे. सभी समुद्र की लहरों के साथ आगे बढ़ रहे थे, मछली पकड़ने का काम कर रहे थे, मगर अचानक उनके सामने से एक विशालकाय जीव आता है और मुंह फैला कर नाव को निगल जाने की कोशिश करता है.
गनीमत ये रही कि विशालकाय जीव के नाव तक नहीं पहुंच पाई, वरना कुछ भी हो सकता था. जब विशालकाय जीव नाव को निगलने की कोशिश करता है तो लोगों की हालत खराब हो जाता है. इस वीडियो को उसी नाव पर सवार शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया है.
हैरान करने वाली बात ये है कि ये जीव इतना भयंकर था कि पूरा नाव उसके मुंह में समा सकता था. इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. और अभी तक इस वीडियो को 28 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.