नई दिल्ली : कुछ लोगों को रोमांच और एडवेंचर इस तरह पसंद होते हैं कि इसके लिए वो बिना किसी की परवाह किये कुछ भी कर जाना चाहता है. स्टंट और एडवेंचर के प्रेमी अपनी जान की परवाह नहीं करते, क्योंकि उन्हें दुनिया में सबसे अलग होना होता है. यही वजह है कि जब एक लड़की हवा में हेलीकॉप्टर की रस्सी के सहारे स्टंट करने लगी तो हजारों की भीड़ वहां जमा हो गई.
दरअसल, अमेरिका का नियाग्रा फॉल पर्यटकों के बीच काफी फेमस है. इस शानदार फॉल को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं. जितना ये फॉल खतरनाक है उतना ही मनभावन भी. मगर यहां आने वाले लोग उस वक्त सहम जाते हैं, जब हवा में एक लड़की को स्टंट करते देखते हैं. बता दें कि इस महिला ने ऐसा कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है.
अमेरिका की साहसी, स्टंट और एडवेंचर प्रेमी एरनडिरा ने इस फॉल के ऊपर कुछ ऐसे स्टंट दिखाएं कि देखने वाले की जैसे जान ही निकल गई हो. करीब 3 मिनट 39 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे करीब 300 फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर की रस्सी पर लटकर खतरनाक करतब दिखा रही है.
हैरान करने वाली बात ये है कि सुरक्षा के नाम पर किसी तरह की चीज भी देखने को नहीं मिल रही है. एक चकरी को फंसा कर जिस तरह से ये अपना करतब दिखा रही हैं उसे देखकर आप भी होश खो बैठेंगे. खास बात ये है कि जिस वक्त ये महिला यह खतरनाक स्टंट कर रही थी उस वक्त उनके पति लोगों की भीड़ में खड़े होकर उनका हौसला अफजाई कर रहे थे.
आप भी देखें ये खतरनाक वीडियो :